Toyota kirloskar ने भारत में मौजूदा कार रेंज की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा की है। कंपनी जिन कारों की कीमत बढ़ा रही है उसमें टोयोटा ग्लैंजा, कैमरी, इनोवा हाइक्रॉस का नाम शामिल है। अगर आप भी टोयोटा की इन कारों में से किसी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो उससे पहले यहां जान लीजिए कि किस कार को खरीदना कितना महंगा पड़ने वाला है।

Toyota Price hike

Toyota Glanza Price hike

टोयोटा ग्लैंजा हैचबैक सेगमेंट की एक प्रीमियम कार है जिसके सभी वेरिएंट की कीमतों में कंपनी ने 5 हजार रुपये तक का इजाफा किया है। Toyota Glanza E MT बेस मॉडल की शुरुआती कीमत पहले 6.71 लाख रुपये थी जो इसके टॉप मॉडल में जाने पर 9 लाख 99 हजार रुपये हो जाती है। कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद टोयोटा ग्लैंजा बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 6.76 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 10.4 लाख रुपये हो गई है। यह कीमतें (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।

Toyota Camry Price hike

सेडान सेगमेंट में मौजूद टोयोटा कैमरी एक लग्जरी सेडान है जो इस सेगमेंट में होंडा सिटी से भी ऊपर प्लेस होती है। कंपनी ने इस सेडान को सिर्फ एक ट्रिम में लॉन्च किया है। टोयोटा कैमरी की कीमत में कंपनी ने 46 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है। कैमरी की शुरुआती कीमत 45.71 लाख रुपये थी जो कीमत में इजाफा होने के बाद 46.17 लाख रुपये हो गई है। यह कीमतें (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

Toyota Innova Hycross Price hike

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को कंपनी ने कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट की कीमतों में इजाफा नहीं किया है। इनोवा हाइक्रॉस के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की कीमतों में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन इसके हाइब्रिड मॉडल की कीमतों में 27 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी का असर केवल VX, VX (O), ZX और ZX (O) वेरिएंट पर देखने को मिलेगा जिनमे हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को दिया गया है।