Tork Motors ने हाल ही में अपनी क्रेटोस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का नया अर्बन ट्रिम (Tork Kratos-R Urban) भारतीय मार्केट में उतारा है। कंपनी के मुताबिक, इस मोटरसाइकिल को खास तौर पर शहरी राइडर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो उससे पहले यहां जान लीजिए इसके इंजन, कीमत, रेंज और फीचर्स से जुड़ी टॉप 5 बातें, जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है।

Tork Kratos R Urban: कीमत

टॉर्क क्रेटोस आर अर्बन वेरिएंट की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 1.67 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, पुणे) के साथ मार्केट में उतारा है। इसके अलावा इसके टेक्निकल सुइट को एक्सप्लोर करने के लिए 20,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे।

Tork Kratos R Urban: फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसे एक फीचर लोडेड मोटरसाइकिल बनाया है जिसमें कुछ फीचर्स लॉक हैं जो टेक्निकल सुइट के जरिए ही एक्सप्लोर किए जा सकेंगे। इसके अलावा इसमें मल्टी-राइड मोड (इको, सिटी और स्पोर्ट्स), रिवर्स मोड, फास्ट चार्जिंग, इन-ऐप नेविगेशन, ब्लूटूथ पर लाइव डैश, वाहन लोकेटर, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, जियो फेंसिंग, चार्जिंग पॉइंट लोकेशन, ओटीए, राइड एनालिटिक्स, ट्रैक मोड एनालिटिक्स, स्मार्ट एनालिटिक्स और गाइड मी होम लाइट्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Tork Kratos R Urban: बैटरी पैक और मोटर

टॉर्क क्रेटोस आर अर्बन इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 4.0kWh लिथियम आयन बैटरी पैक को लगाया है जो आईपी 67 रेटेड है और ‘एक्सियल फ्लक्स’ मोटर को पावर देता है। इस बैटरी पैक के साथ 9000 वाट पावर की इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है।

Tork Kratos R Urban: रेंज और स्पीड

कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस बाइक से 180 किलोमीटर की रेंज मिलती है जिसके साथ 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

Tork Kratos R Urban: डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो इस बाइक का मॉडल अपने मौजूदा स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही है। कंपनी ने इस बाइक को तीन सॉलिड कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला स्ट्रीकी रेड, दूसरा ओशनिक ब्लू और तीसरा मिडनाइट ब्लैक को दिया है।