Electric Scooters का मार्केट भारत में काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसकी वजह है लोगों का इन स्कूटर के प्रति बढ़ता रुझान। इस ट्रेंड को देखते हुए तमाम वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा इस सेगमेंट में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए जा रहे हैं। अगर आप भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो उससे पहले जान लीजिए उन पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल जो सितंबर 2023 में लॉन्च हो सकते हैं।

टॉप 5 अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर इन इंडिया

Upcoming Honda Activa Electric

होंडा एक्टिवा इस वक्त भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है जो पिछले कई महीनों से इस सेगमेंट में पहली पोजीशन पर बना हुआ है। कंपनी मार्केट में बढ़ती प्रतियोगिता और अपनी लीडरशिप को बनाए रखने के लिए होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। होंडा की तरफ से एक्टिवा इलेक्ट्रिक के लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे सितंबर के आखिरी सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है।

Upcoming Shema Eagle +

शेमा ईगल प्लस इस लिस्ट का दूसरा नाम है जिसे इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली शेमा ई-व्हीकल सितंबर में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूटर में 2.1 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक मिलेगा जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 80 से 100 किलोमीटर की रेंज हासिल की जा सकेगी। इस रेंज के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलने की भी उम्मीद है।

Upcoming Shema Tuff +

लिस्ट मे तीसरा नाम शेमा टफ प्लस है जो एक इलेक्ट्रिक मोपेड है और लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला टीवीएस हैवी ड्यूटी एक्सएल 100 के साथ होना है। कंपनी की तरफ से अभी इसके लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे सितंबर के अंतिम सप्ताह तक 1 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक मोपेड को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 150 किलोमीटर की रेंज मिलेगी।

Upcoming Kinetic e-Luna

काइनेटिक ई-लूना इलेक्ट्रिक मोपेड है जिसे कंपनी इस महीने की किसी भी तारीख को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड की बैटरी और रेंज के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार फुल चार्ज होने पर इससे 130 से 150 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड को किफायती बनाने के लिए 80 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।

Upcoming Lectrix EV LXS G 3.0

लेक्ट्रिक्स ईवी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश कर दिया है लेकिन अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। एलएक्सएस जी 3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक मिलता है जिसे फुल चार्ज करने पर 80 से 105 किलोमीटर की रेंज मिलती है और इस रेंज के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार का दावा किया गया है।