भारत में एसयूवी एक हॉट टॉपिक बना हुआ है और इन्हें खरीदने वाले लोगों का रुझान काफी तेजी से ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली एसयूवी की तरफ बढ़ रहा है। इसकी एक बड़ी वजह है सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक के बीच क्लच और रेस को ऑपरेट करने से होने वाली परेशानी से बचना। लोगों की इस पसंद को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों द्वारा अपनी मौजूदा कारों में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देने के अलावा नई लॉन्च होने वाली कारों में भी इस ट्रांसमिशन को दिया जा रहा है।
अगर आप भी नई एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए मार्केट में मौजूद उन अफोर्डेबल एसयूवी के बारे में जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती हैं।
Tata Punch
मौजूदा एसयूवी रेंज में टाटा पंच भारत में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली सबसे किफायती एसयूवी है। Tata Punch SUV के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतें 7.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं।
टाटा पंच एसयूवी में 3 सिलेंडर वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 84.5 बीएचपी की अधिकतम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
Renault Kiger
इस लिस्ट में दूसरा नाम रेनो काइगर का है जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस एसयूवी में 1.0-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 71 bhp की पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को दिया गया है।
Nissan Magnite
निसान मैग्नाइट इस लिस्ट में तीसरी एसयूवी है जो ऑटोमैटिक वेरिएंट टर्बोचार्ज्ड इंजन और CVT गियरबॉक्स से लैस है। जिसमें 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 98.63bhp की पावर और 160 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
Maruti Suzuki Brezza
मारुति सुजुकी ब्रेजा को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है जिसे मार्केट में काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। इस एसयूवी के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की शुरुआती कीमत 11.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है।
नई मारुति सुजुकी ब्रेजा एसयूवी में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 99.2 बीएचपी की पावर और 136 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जिसके साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया गया है।
Hyundai Venue
हुंडई वेन्यू इस लिस्ट की आखिरी अफोर्डेबल एसयूवी है जो सबसे ज्यादा फीचर्स के साथ आती है। Hyundai Venue SUV के ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 11.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है।
Hyundai Venue SUV में 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 118 bhp की पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के अलावा 7-स्पीड डीसीटी गियर बॉक्स का विकल्प भी मिलता है।