भारत में कार खरीदते वक्त ज्यादातर लोग उसकी कीमत और माइलेज को ध्यान में रखते हैं ताकि कम से कम दाम में ज्यादा से ज्यादा दूरी तय की जा सके। लोगों की इस पसंद को देखते हुए आज हम बात कर रहे हैं उन टॉप 5 सबसे सस्ती कारों के बारे में जो कम कीमत में आपके लिए बढ़िया माइलेज, फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के मामले में बेस्ट ऑप्शन बन सकती हैं। तो आइए देर न करते हुए जान लीजिए भारत की लो बजट कारों की पूरी डिटेल।

Top 5 Cheapest Cars India

Maruti Alto 800

मारुति ऑल्टो 800 भारत में अपने लॉन्च से लेकर अब तक सबसे कम कीमत वाली कार बनी हुई है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.54 लाख रुपये से शुरू होकर 5.13 लाख रुपये तक जाती है।

इस एंट्री लेवल हैचबैक में 0.8 लीटर क्षमता वाला 796 सीसी का इंजन मिलता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी के अनुसार, ऑल्टो 800 एक लीटर पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

Maruti Alto K10

मारुति ऑल्टो के10 देश की दूसरी सबसे कम कीमत वाली कार है जिसे कंपनी ने नए अवतार में लॉन्च किया है। ऑल्टो के10 की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर 5.96 लाख रुपये तक है।

मारुति ऑल्टो के10 में 998 सीसी का इंजन मिलता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। कंपनी के अनुसार, इस कार की माइलेज मैनुअल ट्रांसमिशन पर 24.39 और एएमटी ट्रांसमिशन पर 24.9 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Maruti Alto 800 Tour

मारुति ऑल्टो 800 टूर इस सस्ती हैचबैक का कमर्शियल एडिशन है जिसे टैक्सी सर्विस में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। मारुति ऑल्टो 800 टूर को सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 4.20 लाख रुपये है। इसमें भी मारुति ऑल्टो 800 वाला 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसकी माइलेज 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Maruti S-Presso

मारुति एस-प्रेसो अपने डिजाइन, कीमत और माइलेज के लिए पसंद की जाती है। एस्प्रेसो की शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये है जो इसके टॉप मॉडल में जाने पर 6.12 लाख रुपये हो जाती है।

मारुति सुजुकी ने इस कार में 998 सीसी का पेट्रोल इंजन लगाया है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। कंपनी के अनुसार, इसकी माइलेज 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 25.3 किलोमीटर प्रति लीटर तक है।

Renault Kwid

इस लिस्ट में रेनॉल्ट क्विड सबसे सस्ती पांचवी कार है जो अपने आकर्षक डिजाइन के चलते मार्केट मे अच्छी पकड़ बनाए हुए है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.70 लाख रुपये से लेकर 6.33 लाख रुपये तक जाती है।

रेनॉल्ट क्विड में 999 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इस कार की माइलेज 21.46 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर तक है।