Delhi-NCR Air Pollution में लगातार होती बढ़ोतरी के चलते दिल्ली में लोगों का सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना उन लोगों को करना पड़ता है जो घर से बाहर काम के लिए जाते हैं। घरों में रहते हुए लोग वायु प्रदूषण से बचने के लिए एयर प्यूरीफायर का सहारा लेते हैं, लेकिन ये फीचर अक्सर कारों में नहीं मिलता और मिलता है जो उन कारों की कीमत बहुत ज्यादा होती है।

वायु प्रदूषण की गंभीर होती समस्या को देखते हुए हम यहां आपको उन टॉप 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें वायु प्रदूषण से बचाने वाले एयर प्यूरीफायर का फीचर मिलता है और ये कारें आपके बजट में फिट हो सकती हैं।

Top 5 Most Affordable Cars with Air Purifier

Renault Kiger

एयर प्यूरीफायर कारों में सबसे पहला नाम रेनॉल्ट काइगर का है जो अपनी कम कीमत के लिए पसंद की जाती है। रेनॉल्ट काइगर के RXT(O) वेरिएंट में बिल्ट-इन PM 2.5 एयर फिल्टर को दिया गया है। इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की शुरुआती कीमत 5.64 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 10.09 लाख रुपये तक हो जाती है।

Hyundai i20

हुंडई आई20 स्पोर्टज में AQI इंडिकेटर के साथ ऑक्सीबूस्ट एयर प्यूरीफायर दिया गया है जिसे सेंट्रल कप होल्डर में लगाया गया है, जिसे एक बटन दबाते ही ही काम करना शुरू कर देता है। आई20 की शुरुआती कीमत 6.91 लाख रुपये है टॉप मॉडल में 11.40 लाख रुपये हो जाती है।

Hyundai Venue

तीसरी अफोर्डेबल एसयूवी हुंडई वेन्यू है जिसके एसएक्स प्लस डीसीटी वेरिएंट में ऑक्सीबूस्ट एयर प्यूरीफायर मिलता है। इसमें मिलने वाला एयर प्यूरीफायर एक एक्सटर्नल इक्विपमेंट है जिसकी पोजिशनिंग और ऑपरेशन प्रोसेस i20 के समान ही है लेकिन इसमें AQI इंडिकेटर नहीं दिया गया है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 11.80 लाख रुपये हो जाती है।

Kia Sonet HTX Plus

इस लिस्ट की चौथी एसयूवी किआ सोनेट जिसके सेंटर आर्मरेस्ट पर AQI डिस्प्ले के साथ इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर लगाया गया है। इन बिल्ट एयर प्यरीफायर के साथ सबसे सोनेट अपने सेगमेंट की सबसे किफायती एसयूवी है। किआ यूवीओ कनेक्ट इंटरनेट कार तकनीक के साथ एयर प्यूरीफायर को टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के अलावा स्मार्टफोन/स्मार्ट वॉच के जरिए भी ऑपरेट किया जा सकता है। सोनेट की शुरुआती कीमत 6.89 लाख रुपये से 13.55 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

Nissan Magnite XV

निसान मैग्नाइट में टेक पैक के जरिए एक एयर प्यूरीफायर का ऑप्शन दिया गया है और इस टेक पैक को XV वेरिएंट में दिया गया है। यह टेक पैक 38,698 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। निसान मैग्नाइट XV की शुरुआती कीमत 7.81 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।