दोपहिया वाहन सेक्टर को भारत की रीढ़ के तौर पर जाना जाता है जिन्हें देश के करोड़ों लोग अपनी दैनिक यात्रा का हिस्सा बनाते हैं। अक्टूबर 2023 में टू व्हीलर व्हीकल सेगमेंट ने 18,95,799 स्कूटर और बाइकों की घरेलू बिक्री दर्ज की है और इस बिक्री में ज्यादातर दोपहिया वाहन निर्माताओं ने पॉजिटिव ग्रोथ हासिल की है। देश के प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माताओं ने पिछले महीने अच्छी संख्या में प्रदर्शन किया है जिसमें आप यहां जान लीजिए अक्टूबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 टू व्हीलर ब्रांड की सेल्स रिपोर्ट।

अक्टूबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया ब्रांड

हीरो मोटोकॉर्प


Hero MotoCorp Sales Report
Hero MotoCorp Sales Report

अक्टूबर 2023 में दोपहिया वाहनों की बिक्री में अग्रणी हीरो मोटोकॉर्प है, जिसने 5,59,766 बाइक और स्कूटर बेचे हैं, जबकि पिछले साल अक्टूबर में स्कूटर और बाइक की बिक्री संख्या 4,42,825 है। इस बिक्री के आधार पर 26.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 15,164 स्कूटर और बाइक यूनिट्स की शिपिंग के साथ उसके निर्यात में भी 28.9 प्रतिशत का इजाफा भी देखा गया है।

होंडा

Honda Sales Report
Honda Sales Report

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर होंडा है, जिसकी अक्टूबर 2023 में टू व्हीलर की बिक्री 4,62,747 यूनिट रही। पिछले महीने, जापानी दोपहिया वाहन निर्माता ने सालाना आधार पर 8.6 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की, क्योंकि अक्टूबर 2022 में ये बिक्री 4,25,992 यूनिट थी। होंडा के निर्यात में 28.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई जिसमें अकेले अक्टूबर 2023 में कंपनी ने 30,137 टू व्हीलर को एक्सपोर्ट किया था।

टीवीएस

TVS Motor Sales Report
TVS Motor Sales Report

अक्टूबर 2023 में तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस था, जिसने अपनी टू व्हीलर रेंज की 3,44,957 यूनिट को बेचा है जिससे कंपनी ने 25 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल दर्ज की है। इसकी तुलना में टीवीएस ने पिछले अक्टूबर में घरेलू बाजार में 2,75,934 टू व्हीलर बेचे थे। अक्टूबर 2023 में होसुर स्थित निर्माता का निर्यात 75,653 यूनिट्स रहा, जो सालाना आधार पर 10.1 प्रतिशत की मामूली ग्रोथ है।

बजाज

Bajaj Auto Sales Report
Bajaj Auto Sales Report

बेस्ट सेलिंग ब्रांड की लिस्ट में बजाज चौथे स्थान पर है, जिसने पिछले महीने 2,74,911 स्कूटर और बाइक बेच हैं, जबकि अक्टूबर 2022 में 2,06,131 यूनिट को बेचा था इस बिक्री के आधार पर कंपनी ने सालाना आधार पर 33 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है। घरेलू बिक्री में बजाज भले ही चौथे स्थान पर आ गया हो लेकिन जब बात एक्सपोर्ट की आती है तो अक्टूबर 2023 में 1,29,658 टू व्हीलर यूनिट्स के साथ बजाज सबसे आगे है।

सुज़ुकी

Suzuki Motorcycle Sales Report
Suzuki Motorcycle Sales Report

इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर पिछले महीने रॉयल एनफील्ड थी जिसे मामूली अंतर से पछाड़कर सुजुकी ने इस महीने कब्जा किया है। सुजुकी ने अक्टूबर 2023 में अपनी टू व्हीलर रेंज की 69,634 यूनिट बेची थी, जिसके चलते पिछले महीने साल-दर-साल 21 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की गई है। निर्यात के मामले में, सुजुकी ने पिछले महीने 16,205 स्कूटर और बाइक को एक्सपोर्ट किया है जिसमें सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।