ऑटोमोटिव सेक्टर में एसयूवी की डिमांड बढ़ी है लेकिन पहली बार कार खरीदने वालों के बीच आज भी हैचबैक काफी पॉपुलर है, जिसके चलते इस सेगमेंट की डिमांड अभी भी मार्केट में बनी हुई है। जनवरी 2024 में देश भर में डीलरशिप पर कुल 3,93,471 कारें भेजी गईं, जिसके परिणामस्वरूप इस सेगमेंट ने 14% सालाना वृद्धि और 37% MoM वृद्धि हुई दर्ज की है। अगर आप भी हैचबैक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए जनवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 हैचबैक की कंप्लीट सेल्स रिपोर्ट।
टॉप 5 बेस्ट सेलिंग हैचबैक जनवरी 2024
मारुति सुजुकी बलेनो
मारुति सुजुकी बलेनो न केवल सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक रही बल्कि इस साल जनवरी में कुल मिलाकर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही। मारुति ने पिछले महीने बलेनो की 19,630 यूनिट्स को बेचा है, जिससे साल-दर-साल 20% की वृद्धि हुई। पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान, इंडो-जापानी कार निर्माता ने प्रीमियम हैचबैक की 16,357 यूनिट्स बेचीं।
मारुति सुजुकी वैगनआर
जनवरी 2024 में देशभर में 17,756 यूनिट्स डिस्पैच के साथ मारुति सुजुकी वैगनआर दूसरे स्थान पर रही। टॉलबॉय हैच ने साल-दर-साल 13% की गिरावट दर्ज की, कंपनी ने पिछले वर्ष इसी महीने के दौरान 20,466 यूनिट्स बेचीं। मारुति सुजुकी कथित तौर पर एक नई वैगनआर पर काम कर रही है, जिसके इस साल के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी ने पिछले महीने देशभर में स्विफ्ट की 15,370 यूनिट्स बेचीं। जबकि कुल मासिक वॉल्यूम हेल्दी रही लेकिन बिक्री में सालाना आधार पर 7% की गिरावट दर्ज की गई है। स्विफ्ट का एक नया जेनरेशन मॉडल आने वाला है, जिसके अगले महीने लॉन्च होने की संभावना है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो
मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में ऑल्टो सबसे पुराना हैचबैक मॉडल है, फिर भी यह बजट कार के रूप में एक मोस्ट अफोर्डेबल विकल्प बनी हुई है, खासकर पहली कार खरीदने वालों के बीच। कार निर्माता ने पिछले महीने ऑल्टो की 12,395 यूनिट्स बेचीं मगर इस घटी हुई बिक्री के चलते इस कार ने सालाना आधार पर 42% की भारी गिरावट दर्ज की है। पिछले साल इसी महीने में मारुति ने ऑल्टो की 21,411 यूनिट्स बेची थीं।
हुंडई आई 20
टॉप 5 बेस्ट सेलिंग हैचबैक की लिस्ट में हुंडई आई20 का नाम है । कोरियाई कार निर्माता ने जनवरी 2024 में इसकी 7,083 यूनिट्स की मंथली नंबर काउंट किए हैं, जो सालाना आधार पर 13% की गिरावट है। पिछले साल इसी महीने में हुंडई ने अपनी प्रीमियम हैच की 8,185 यूनिट्स बेची थीं।