भारत के ऑटोमोटिव सेक्टर में कार निर्माता कंपनियों द्वारा अपने पैसेंजर व्हीकल के जून में बिक्री के आंकड़ों को सार्वजनिक कर दिया है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के बारे में जिसने जून 2023 में 1.33 लाख से अधिक कारें बेचने में कामयाब होकर एक बार फिर पैसेंजर कार सेगमेंट में अपना दबदबा बनाया। मारुति सुजुकी ने साल-दर-साल के हिसाब से बिक्री में 8.4 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हासिल की है। यहां आप जान लीजिए उन टॉप 5 कारों की डिटेल जो जून में कंपनी की बेस्ट सेलिंग बनी हैं।

Maruti WagonR

मारुति सुजुकी वैगनआर जून महीने में कंपनी की सबसे सफल कार साबित हुई है जो पहले पायदान पर बनी हुई है। कंपनी ने इस महीने में इस हैचबैक की 17,481 यूनिट को बेचा है। हालांकि पहले इस कार की बिक्री में साल-दर-साल के हिसाब से 8.9 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है लेकिन इसके बाद भी इसने पहले पायदान पर काबिज होने में सफलता पाई है।

Maruti Suzuki Swift

मारुति सुजुकी स्विफ्ट अपनी कंपनी की दूसरी बेस्ट सेलिंग कार बनी है जिसकी 15,955 यूनिट को कंपनी ने जून महीने में बेचा है। सेल्स ग्रोथ की बात करें तो मारुति स्विफ्ट को साल-दर-साल बिक्री के हिसाब से 1.59 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखने को मिली है।

Maruti Suzuki baleno

मारुति सुजुकी बलेनो जून महीने में कंपनी की तीसरी बेस्ट सेलिंग कार बनी है जिसकी 14,077 यूनिट को कंपनी ने पिछले महीने बेचा है। मारुति सुजुकी की सेल्स ग्रोथ की बात करें तो इस कार को साल-दर-साल के हिसाब से बिक्री में गिरावट झेलनी पड़ी है। बिक्री में आई ये गिरावट 12.5 प्रतिशत से ज्यादा रही है।

Maruti Suzuki Alto

देश की सबसे कम कीमत वाली मारुति ऑल्टो जून महीने में अपनी कंपनी की चौथी बेस्ट सेलिंग कार के रूप में सामने आई है। मारुति ने जून में इसकी 11,323 यूनिट को बेचने में सफलता हासिल की है। मगर इसकी बिक्री की बात करें तो साल-दर-साल के हिसाब से इस कार की बिक्री में करीब 18 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

Maruti Suzuki Brezza

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 10,578 यूनिट की बिक्री के साथ जून महीने में कंपनी की पांचवी कार बनी है। मारुति की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों में ब्रेजा ही एकमात्र ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी बिक्री में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने साल-दर-साल के हिसाब से 140 प्रतिशत से ज्यादा की सेल्स ग्रोथ हासिल की है।