SUV सेगमेंट कार सेक्टर में तेजी से लोकप्रिय होने वाला सेगमेंट है जिसमें आने वाली गाड़ियों को उनके डिजाइन और परफॉर्मेंस के चलते पसंद किया जाता है। अगर आप नई एसयूवी खरीदने का प्लान कर हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए उन टॉप 5 अफोर्डेबल एसयूवी की डिटेल जो 10 लाख के बजट में आपके लिए बन सकती हैं बेस्ट ऑप्शन।

Top 5 Affordable SUVs Under 10 Lakh

Tata Nexon

इस लिस्ट की पहली अफोर्डेबल एसयूवी है टाटा नेक्सन जिसे ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। टाटा नेक्सन की शुरुआती कीमत 7.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप मॉडल में जाने पर 14.33 लाख रुपये हो जाती है।

टाटा नेक्सन में कंपनी दो इंजन का विकल्प देती है जिसमें पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन है। टाटा नेक्सन की पेट्रोल पर माइलेज 17.33 और डीजल पर 24.07 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Kia Sonet

किया सोनेट इस लिस्ट की दूसरी अफोर्डेबल एसयूवी है जिसे कंपनी ने छह बोर्ड वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। सोनेट की कीमत 7.79 लाख रुपये से शुरू होकर 14.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

किया सोनेट में दो इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला इंजन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल और तीसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है। इस एसयूवी की माइलेज पेट्रोल पर 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल पर 19 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Maruti Brezza

मारुति ब्रेजा इस सेगमेंट की तीसरी अफोर्डेबल एसयूवी है जिसकी शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 14.04 लाख रुपये जाती है। कंपनी ने इस एसयूवी के चार ट्रिम्स मार्केट में उतारे हैं।

मारुति ब्रेजा को कंपनी ने सिर्फ एक इंजन के साथ पेश किया है जो 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है। मारुति सुजुकी के मुताबिक, इस एसयूवी की माइलेज 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Mahindra XUV300

महिंद्रा एक्सयूवी 300 को कंपनी ने हाल ही में नए अपडेट के साथ मार्केट में पेश किया है जिसकी कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू होकर 14.50 लाख रुपये तक जाती है। इस एसयूवी के चार ट्रिम्स मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

एक्सयूवी300 में कंपनी ने तीन इंजन का विकल्प दिया है। पहला इंजन 1.2 लीटर डीजीडीआई टर्बो पेट्रोल, दूसरा इंजन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और तीसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है। इस एसयूवी की माइलेज पेट्रोल पर 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल पर 20.1 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Nissan Kicks

निसान किक्स इस लिस्ट में आखिरी नाम है जो तीन ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारी गयी है। निसान किक्स की शुरुआती कीमत 9.50 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 14.90 लाख रुपये हो जाती है।

निसान किक्स में में कंपनी ने दो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया है जिसमें पहला इंजन 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और दूसरा 1.3 लीटर टर्बो इंजन है। निसान किक्स की माइलेज 14.23 किलोमीटर प्रति लीटर है।