Electric Scooters का सेगमेंट देश में धीरे धीरे बड़ा बनता जा रहा है जिसे ध्यान में रखते हुए टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में नए और कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट के टॉप 5 अफोर्डेबल स्कूटर के बारे में जो कम कीमत में लंबी रेंज का विकल्प बन सकते हैं।

Top 5 Cheapest Electric Scooters

Bounce Infinity E1

इस लिस्ट में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बाउंस इनफिनिटी ई1 है जो कम कीमत में आकर्षक डिजाइन और लंबी रेंज के साथ आता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 45,099 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर इस स्कूटर से 85 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।

Komaki X2 Vouge

इस लिस्ट का दूसरा सस्ता  इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी एक्स2 वोग है जिसे कंपनी ने 47,000 रुपये की शुरुआती कीमत  (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है। राइडिंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज पर इस स्कूटर से 85 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज मिलती है।

Komaki XGT KM

कोमाकी एक्सजीटी केएम इलेक्ट्रिक स्कूटर इस लिस्ट में मौजूद तीसरा सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी का दावा है सिंगल चार्ज पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की की रेंज 85 किलोमीटर है। कोमाकी ने इसे शुरुआती कीमत 42,500 रुपये है (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है।

Avon E Scoot

हल्के वजन के साथ आने वाला एवॉन ई स्कूट भी आपके लिए एक सस्ता और अच्छा विकल्प बन सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 45,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक फुल पर ये स्कूटर 65 किलोमीटर की रेंज देता है।

Kabira Mobility Kollegio

कबीरा मोबिलिटी कोलेजियो इलेक्ट्रिक स्कूटर इस लिस्ट का आखिरी ऑप्शन है जिसकी कीमत 49,202 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। कंपनी दावा करती है कि सिंगल चार्ज पर इस स्कूटर से 100 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।

Jansatta Expert Advice

कीमत कीमत में मिलने वाले स्कूटर की कीमत एक्स शोरूम हैं जिसमें भविष्य में बदलाव हो सकता है और यहां बताई गई रेंज कंपनी के दावे पर आधारित है जो रियल लाइफ राइडिंग में कम या ज्यादा हो सकती है।