सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH)द्वारा कारों और उनमें बैठे यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सभी पैसेंजर कारों में 6 एयरबैग के नियम को अनिवार्य कर दिया है। यह नया नियम अक्टूबर 2023 से लागू होगा। 6 एयरबैग्स के इस नियम के लागू होने के बाद कारों की कीमत में इजाफा होना तय है।
मगर कुछ कार निर्माता कंपनियों द्वारा इन नियम के लागू होने से पहले ही अपनी कारों में छह एयरबैग्स को देना शुरू कर दिया है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे उन टॉप 5 अफोर्डेबल कारों की डिटेल जो कम बजट में 6 एयरबैग्स के साथ आती हैं।
Hyundai Grand i10 Nios (शुरुआती कीमत: 7.95 लाख-8.51 लाख रुपये)
इस लिस्ट में 6 एयरबैग्स के साथ आने वाली सबसे सस्ती कार हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस है जिसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 4 और टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग्स को दिया गया है। Grand i10 Nios में मिलने वाला इंजन 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 83 hp की पावर और 114 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
Maruti Suzuki Baleno (शुरुआती कीमत: 8.38 लाख-9.88 लाख रुपये)
लिस्ट में दूसरी कार है मारुति सुजुकी बलेनो जिसके जेटा और अल्फा वेरिएंट में कंपनी 6 एयरबैग्स देती है। इन दोनों वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट की फ्रंट सीटों पर दो एयरबैग्स मिलते हैं। बलेनो में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी का विकल्प मिलता है।
Hyundai Aura (शुरुआती कीमत: 8.61 लाख रुपये)
हुंडई ऑरा के टॉप वेरिएंट SX (O) में कंपनी 6 एयरबैग्स को देती है बाकी के सभी वेरिएंट में चार एयरबैग्स को दिया गया है। इस एसयूवी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 83 hp की पावर और 114 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
Toyota Glanza (शुरुआती कीमत: 8.63 लाख-10 लाख रुपये)
टोयोटा ग्लैंजा में कंपनी इसके जी और वी ट्रिम्स में छह एयरबैग्स को देती है जबकि बाकी वेरिएंट में फ्रंट सीटों पर दो एयरबैग्स को दिया गया है। टोयोटा ग्लैंजा में 1.2-लीटर इंजन मिलता है जो पेट्रोल मोड में 90 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों वेरिएंट के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स मिलता है।
Hyundai i20 (शुरुआती कीमत: 9.77 लाख-11.88 लाख रुपये)
इस लिस्ट में 6 एयरबैग्स वाली आखिरी कार है हुंडई आई20 जिसके टॉप मॉडल i20 Asta (O) में कंपनी 6 एयरबैग्स को देती है। इसके बाकी वेरिएंट में केवल दो एयरबैग को दिया गया है। आई20 में कंपनी दो इंजन का विकल्प देती है। पहला इंजन 1.2-लीटर पेट्रोल है और दूसरा इंजन 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल है इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है।