Electric Scooters की मार्केट भारत में काफी तेजी से बढ़ रही है जिसकी वजह है इनका कम खर्च में लंबी दूरी तय करना। इलेक्ट्रिक स्कूटर अब नौकरी पेशा लोगों के साथ साथ महिलाओं और स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं के बीच भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं भारत में सबसे सस्ते उन 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो 40 हजार रुपये के बजट में मिल जाते हैं और ये स्कूटर बन सकते हैं स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट ऑप्शन क्योंकि इन्हें चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है।

Top 4 Electric Scooters For School Going Girl And Boys

Avon E Plus

इस लिस्ट में भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर एवॉन ई प्लस है जो कि एक इलेक्ट्रिक मोपेड टाइप साइकिल है जिसमें कंपनी ने बैटरी के साथ साइकिल वाले पैडल का विकल्प भी दिया है। वजन में हल्की होने के चलते रास्ते में बैटरी खत्म हो जाने पर इसे साधारण साइकिल की तरह पैडल से चलाया जा सकता है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 25,000 रुपये है और कंपनी इसकी रेंज को लेकर दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इससे 50 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। इस स्कूटर के साथ 24 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

Avon E Plus

इस लिस्ट में दूसरा सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर भी एक इलेक्ट्रिक मोपेड टाइप साइकिल है जिसका नाम एवॉन ई लाइट है। इस स्कूटर में भी कंपनी ने साइकिल वाले पैडल दिए हैं जिसे बैटरी खत्म होने या साइकिल चलाने का मन करने पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस इलेक्ट्रिक साइकिल कम मोपेड की एक्स शोरूम कीमत 28,000 रुपये है और ये एक बार चार्ज होने के बाद 50 किलोमीटर की रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 24 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Ujaas eZy

सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में तीसरा नाम उजास ईजेडवाई का है जो हल्के वजन के साथ आकर्षक डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है। इसकी कीमत 31,880 रुपये (एक्स शोरूम) है।

कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 60 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है और इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी आती है।

Velev Motors VEV 01

लिस्ट में आखिरी नाम वेलेव मोटर्स के वेव 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर का है जो अपने यूनिक डिजाइन और लंबी रेंज को लेकर पसंद किया जाता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 32,500 रुपये (एक्स शोरूम) है।

कंपनी के मुताबिक, Velev Motors VEV 01 को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 75 से 80 किलोमीटर की रेंज मिलती है और इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलती है।