Electric Scooters की एक लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है जिसमें कम बजट से लेकर प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं देश के सबसे कम कीमत में आने वाले टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो आपके लिए कम बजट में बढ़िया रेंज, फीचर्स और डिजाइन का विकल्प बन सकते हैं।

टॉप 3 मोस्ट अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ujaas eZy

उजास ईजेडवाई इस लिस्ट में मौजूद सबसे कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 31,880 रुपये (एक्स शोरूम) है।

 कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48 V, 26Ah कैपेसिटी वाला बैटरी पैक लगाया है। इस बैटरी के साथ 250 वाट क्षमता वाला इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी पैक 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है। कंपनी के अनुसार एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 60 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है।

Ujaas eGO LA

उजास ईगो एलए इलेक्ट्रिक स्कूटर इस लिस्ट का दूसरा सबसे कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसके दो वेरिएंट मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 34,880 रुपये से शुरू होती है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 39,880 रुपये हो जाती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 60V, 26 Ah का बैटरी पैक लगाया गया है जिसके साथ 250 वाट पावर वाला मोटर दिया गया है। चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि इस स्कूटर के साथ मिलने वाले स्टैंडर्ड चार्जर से चार्जिंग करने पर यह बैटरी पैक 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। कंपनी के अनुसार, एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 75 किलोमीटर तक की रेंज देता है।

Ampere V48

इस लिस्ट की तीसरा और आखिरी सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्पियर वी48 है जिसका सिर्फ एक वेरिएंट ही कंपनी ने मार्केट में उतारा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 37,390 रुपये (एक्स शोरूम) है।

एम्पियर वी48 में 48V, 20 Ah कैपेसिटी वाला  बैटरी पैक लगाया गया है जिसके साथ 250 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है। कंपनी दावा करती है कि यह बैटरी पैक 4 से 5 घंटे की चार्जिंग से फुल चार्ज हो जाता है। रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 50 किलोमीटर की रेंज देता है।