Electric Scooters की एक लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है जिसमें कम कीमत वाले अफोर्डेबल ईवी से लेकर लंबी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं, जिन्होंने अपनी कीमत के अलावा डिजाइन, फीचर्स और रेंज के दम पर मार्केट में मजबूत पकड़ बनाई है। अगर आप न्यू ईयर 2024 में एक लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए 1 लाख से कम कीमत में आने वाले टॉप 3 स्कूटर की डिटेल, जो लंबी रेंज का दावा करते हैं।
NIJ Automotive Accelero R14

एनआईजे ऑटोमोटिव के इस आर14 इलेक्ट्रिक स्कूटर ने इस लिस्ट में पहले पायदान पर जगह बनाई है जो सिंगल चार्ज पर 180 किलोमीटर रेंज का दावा करता है। इस स्कूटर में 1.54 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है जिसके साथ 250 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। इस स्कूटर में पुश बटन स्टार्ट, अलॉय व्हील्स, डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Simple Dot One

सिंपल डॉट वन लिस्ट का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। डॉट वन को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इससे 151 किलोमीटर की रेंज मिलती है जिसके साथ 105 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
Ola S1X

लंबी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में तीसरा नाम ओला एस1 एक्स का है जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। एस1 एक्स को 89,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया है जो टॉप मॉडल में 99,999 रुपये हो जाती है। कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 151 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है, जिसके साथ 95 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा किया गया है।