टू व्हीलर सेक्टर में बदलती तकनीक के साथ लोगों की पसंद भी तेजी से बदल रही है। अब लोगों को माइलेज के साथ बाइक में स्टाइल और पावरफुल इंजन और हाइटेक फीचर्स भी चाहिए जिसे ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा अपनी मौजूदा लाइनअप को लगातार अपडेट किया जा रहा है। अगर आप भी एक कम से कम बजट में इन चारों फीचर्स के कॉम्बिनेशन वाली बाइक तलाश रहे हैं, तो यहां जान लीजिए उन तीन बाइक की डिटेल जो आपके लिए 1 लाख से कम बजट में बेस्ट ऑप्शन बन सकती हैं।

Top 3 bikes under 1 lakh

TVS Raider

स्टाइलिश बाइकों के विकल्पों में पहला नाम टीवीएस राइडर का है जो कि एक एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक है। कंपनी ने इस बाइक को पांच वेरिएंट अब तक मार्केट में उतारे हैं। टीवीएस राइडर की कीमत 86,803 रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 1 लाख रुपये तक जाती है।

इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 124.8cc का इंजन दिया गया है जो 11.38 पीएस की पावर और 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि राइडर की माइलेज 67 किलोमीटर प्रति लीटर है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Honda SP 125

होंडा एसपी 125 इस लिस्ट की दूसरी कम बजट वाली बाइक है जिसका हाल ही में अपडेट वर्जन कंपनी ने मार्केट में उतारा है। एसपी 125 की शुरुआती कीमत 86,017 रुपये से शुरू होकर 90,017 रुपये तक जाती है। यह कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

होंडा एसपी 125 में 123.94cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जिससे 10.87 पीएस की पावर और 10.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट होता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है। कंपनी के मुताबिक, इस बाइक की माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Hero Glamour XTEC

सस्ती और स्टाइलिश बाइक की लिस्ट में तीसरा नाम हीरो ग्लैमर एक्सटेक का है जो कीमत के के साथ साथ माइलेज, डिजाइन और हाइटेक फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है। ग्लैमर एक्सटेक की शुरुआती कीमत 87,748 रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 92,348 रुपये तक जाती है।

हीरो ग्लैमर एक्सटेक में सिंगल सिलेंडर वाला 124.7cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 10.84 पीएस की पावर और 10.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इस बाइक की ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर है।