SUVs कार सेक्टर का एक पॉपुलर सेगमेंट है जिसकी लोकप्रियता में हाल के वर्षों में काफी तेजी देखने को मिली है। इस सेगमेंट में आने वाली एसयूवी को उनके डिजाइन, इंजन और फीचर्स के चलते पसंद किया जाता है। अगर आप भी नई एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए अप्रैल महीने की टॉप 3 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की कंप्लीट डिटेल जिसके बाद आप अपने लिए सही विकल्प को चुन सकेंगे।

Top 3 Best Selling SUVs April 2023

Tata Nexon

अप्रैल 2023 में आई सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा नेक्सन इस महीने की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है। टाटा मोटर्स ने अप्रैल में नेक्सन की 15,002 यूनिट को बेचा है जबकि एक महीना पहले यानी मार्च में कंपनी इस एसयूवी की 14,469 यूनिट को ही बेच सकी थी। टाटा नेक्सन ने अपनी विरोधी हुंडई क्रेटा और मारुति ब्रेजा को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल किया है। टाटा नेक्सन की शुरुआती कीमत 7.80 लाख रुपये से लेकर 14.50 लाख रुपये तक जाती है।

Hyundai Creta

हुंडई क्रेटा अप्रैल में सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी एसयूवी बनी है जो अपने डिजाइन, फीचर्स और इंजन के लिए पसंद की जाती है। हुंडई मोटर्स ने अप्रैल 2023 में इस एसयूवी की 14,186 यूनिट को बेचा है। अगर मार्च 2023 की सेल देखें तो कंपनी क्रेटा की 14,026 यूनिट की बेच सकी थी। एक महीने के दौरान बिक्री में आई इस बढ़त के साथ हुंडई क्रेटा अपनी दूसरी पोजीशन बचाने में कामयाब रही है। हुंडई क्रेटा की शुरुआती कीमत 18.87 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप मॉडल में जाने पर 19.20 लाख रुपये हो जाती है।

Maruti Brezza

मारुति ब्रेजा अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में गिनी जाती है मगर इस एसयूवी ने अप्रैल 2023 में अपनी कंपनी को निराश किया है। मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2023 में इसकी 11,836 यूनिट को बेचा है जबकि मार्च 2023 में इस एसयूवी की 16,227 यूनिट को बेचा था। बिक्री में आई इस बड़ी गिरावट के बाद भी मारुति ब्रेजा तीसरे पायदान पर कब्जा जमाने में कामयाब रही है। मारुति ब्रेजा की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख रुपये तक है।