देश के ऑटो सेक्टर के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट ने मार्च 2023 में 26.7 प्रतिशत की पॉजिटिव ग्रोथ हासिल की है जिसमें देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपना दबदबा कायम रखा है। अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में जान लीजिए मार्च महीने की बेस्ट सेलिंग टॉप 10 कारों की डिटेल।

Top 10 Best Selling Cars March 2023
Top 10 Best Selling Cars March 2023

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी का बेस्ट सेलिंग कार्स की लिस्ट में जलवा कायम है जिसकी 7 कार मार्च की बेस्ट सेलिंग टॉप 10 कारों में शामिल हैं। जिसमें पहले स्थान पर 17,559 यूनिट की बिक्री के साथ स्विफ्ट है जो टॉप 10 कारों की लिस्ट में पहले स्थान पर है। मारुति वैगनआर की 17,305 यूनिट बिकी हैं तो एसयूवी गेम में ब्रेज़ा को तीसरा स्थान हासिल हुआ है मगर इस तीसरी पोजीशन के साथ ही ब्रेजा इस महीने की बेस्ट सेलिंग एसयूवी भी बन चुकी है। हाल ही में लॉन्च हुई ग्रैंड विटारा ने भी बिक्री में 10,045 यूनिट्स के साथ सूची में एक स्थान हासिल किया है।

Tata Motors

टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार्स की लिस्ट में दूसरा नाम टाटा मोटर्स का है जो अपनी दो कारों Tata Nexon और Punch के साथ इस लिस्ट में बनी हुई है। इसमें टाटा नेक्सन को पांचवा और टाटा पंच को 9वां स्थान हासिल हुआ है। र्च 2023 के लिए, टाटा मोटर्स के वॉल्यूम में साल-दर-साल 4.1 प्रतिशत का सुधार हुआ। हालाँकि, घरेलू कार निर्माता ने वित्त वर्ष 23 में 5,38,640 इकाइयों की अपनी उच्चतम वार्षिक घरेलू बिक्री पोस्ट की और इसके सभी एसयूवी – नेक्सॉन, पंच, हैरियर और सफारी ने अपनी उच्चतम वार्षिक बिक्री दर्ज की, जिसमें 66% का पर्याप्त योगदान था।

Hyundai motors

मार्च की बेस्ट सेलिंग टॉप 10 कारों में आखिरी कंपनी हुंडई मोटर्स है जो अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी क्रेटा के साथ इस लिस्ट में मौजूद है जो इस लिस्ट में छठे स्थान पर कायम है। हुंडई मार्च 2023 के लिए भारत में दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला ओईएम है। मार्च 2023 में हुंडई की बिक्री 50,600 इकाइयों पर दर्ज की गई, जो मार्च 2022 में बेची गई 44,600 इकाइयों से 13.5 प्रतिशत अधिक है।