Tesla की अपनी स्मार्ट, स्टाइलिश और लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारों के लिए जानी जाती है लेकिन इन दिनों कंपनी अपनी टेस्ला मॉडल वाई (Tesla Model Y) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। चर्चा का कारण है टेस्ला मॉडल वाई को मिली सफलता जिसके चलते यह पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। यहां जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक कार की बिक्री के आंकड़ों के साथ कीमत, रेंज और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।
Tesla Model Y: कैसे बनी दुनिया की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार ?
Jato Dynamics की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला मॉडल वाई ने 2023 की पहली तिमाही में अपने विरोधियों Toyota RAV4 और Corolla को पीछे छोड़ते हुए इस सफलता को अर्जित किया है। टेस्ला मॉडल वाई की बिक्री की बात करें तो, 2023 के पहले तीन महीनों में इस कार की इंटरनेशनल मार्केट में 267,200 यूनिट की बिक्री थी। इसके मुकाबले में टोयोटा कोरोला की 256,400 यूनिट और आरएवी4 की 214,700 यूनिट की बिक्री ही हुई थी।
Tesla Model Y Variants:
इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद टेस्ला मॉडल वाई के दो वेरिएंट मौजूद हैं जिसमें पहला वेरिएंट Long Range और दूसरा वेरिएंट Performance है।
Tesla Model Y Electric Motors And Range:
टेस्ला मॉडल वाई के दोनों वेरिएंट में कंपनी डुअल मोटर सेटअप को देती है जो ऑल व्हील ड्राइव के साथ मिलता है। रेंज की बात करें तो कंपनी Long Range वेरिएंट के लिए 525 किलोमीटर और Performance वेरिएंट के लिए 488 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है।
Tesla Model Y Features:
फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में 15 इंच का टैबलेट की तरह डिजाइन वाला टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिससे इस एसयूवी को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 12 तरह से पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, हीटेड फ्रंट और रियर सीट्स, पैनोरमिक ग्लास रूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, सेमी ऑटोमोनस ऑटो पायलट टेक्नोलॉजी, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर सेंसर, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, कॉलिशन वॉर्निंग, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Tesla Model Y: Elon Musk ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी
आपको बताते चलें कि Tesla के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) vs 2021 में अपनी मॉडल वाई को लेकर एक भविष्यवाणी की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि, Tesla Model Y दुनिया की टॉप इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी। मस्क की ये बात 2023 में सच साबित हो चुकी है।