Electric Cars की भारत में बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए टाटा मोटर्स से लेकर मर्सिडीज तक तमाम कंपनियों द्वारा इस अलग अलग सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक कारों की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) के बारे में जो इस सेगमेंट में सबसे कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है।

इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान अगर आपका भी है मगर कम से कम बजट के अंदर, तो बिना देर किए विकल्प के तौर पर जान लीजिए Tata Tiago EV के बेस मॉडल की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे आसान फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने की कंप्लीट डिटेल।

Tata Tiago EV: कीमत

टाटा टियागो ईवी एक्सई इसका बेस मॉडल है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8,69,000 रुपये है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 9,05,345 रुपये हो जाती है, जिसका मतलब है कैश पेमेंट पर खरीदने के लिए आपके पास 9 लाख रुपये का बजट होना चाहिए।

Tata Tiago EV: फाइनेंस प्लान

अगर आपके पास टाटा टियागो ईवी को खरीदने के लिए अगर आपके पास 9 लाख रुपये का बजट नहीं है, तो नीचे बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस इलेक्ट्रिक कार को 1 लाख रुपये की आसान डाउन पेमेंट देकर भी घर ले जा सकते हैं।

अगर आपके पास 1 लाख रुपये का बजट है, तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक की तरफ से इस रकम को आधार बनाते हुए 8,05,345 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है और इस लोन पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।

Tata Tiago EV बेस मॉडल पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित की गई 5 साल की अवधि के दौरान हर महीने 17,032 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Tata Tiago EV के लिए इस फाइनेंस प्लान की डिटेल को पढ़ने के बाद आप इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहते हैं तो लगे हाथ इसकी ड्राइविंग रेंज, बैटरी पैक और चार्जिंग ऑप्शन की कंप्लीट डिटेल को भी जान लीजिए।

Tata Tiago EV: बैटरी बैक और चार्जिंग

टाटा टियागो ईवी में कंपनी ने 19.2 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो 60.34 बीएचपी की पार जनरेट करता है। कंपनी दावा करती है कि 58 मिनट की चार्जिंग में यह बैटरी पैक 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है, जबकि स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज करने पर इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 6.9 घंटे का समय लगता है।

Tata Tiago EV: ड्राइविंग रेंज और स्पीड

ड्राइविंग रेंज को लेकर टाटा मोटर्स का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस इलेक्ट्रिक हैचबैक से 250 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। इस कार में कंपनी ने दो ड्राइव मोड का ऑप्शन दिया है।