टाटा मोटर्स देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल वाली कंपनी है जिसने हाल ही में अपनी पॉपुलर माइक्रो एसयूवी पंच का इलेक्ट्रिक एडिशन (Tata Punch Acti.EV) अनवील किया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग को ओपन कर दिया है और इसे जनवरी 2024 में ही लॉन्च किया जाएगा। टाटा पंच ईवी न केवल अपने पूर्ववर्ती मॉडल्स से अलग प्लेटफार्म पर आधारित है बल्कि कंपनी की तरफ से इसमें एनहांसमेंट और टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट का एक सेट पेश किया है, जो इसे इंटरनल कम्बस्टन इंजन (आईसीई) से अलग करता है।
Tata Punch EV टाटा मोटर्स के नए Acti.EV प्लेटफॉर्म पर बनी पहली कार है। इस फुल इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर मार्केट में काफी लोग उत्साहित हैं कि रेगुलर पंच एसयूवी की तुलना में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में नया लुक और ज्यादा एडवांस फीचर्स होंगे। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए उन टॉप 10 फीचर्स की डिटेल जो इसे रेगुलर पेट्रोल एसयूवी से अलग बनाते हैं।
- एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप: रेगुलर पंच में हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते हैं वहीं पंच ईवी स्टैंडर्ड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप के आएगी। यह अपग्रेड Tata Nexon EV की याद दिलाने वाले पुन: डिज़ाइन किए गए फ्रंट फेसिया का हिस्सा है। इसमें एक फुल चौड़ाई वाली एलईडी डीआरएल पट्टी शामिल है जो विजुअल्टी को बढ़ाती है।
- एडवांस इन्फोटेनमेंट: पंच ईवी के डैशबोर्ड के सेंटर में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो रेगुलर पंच के 7-इंच डिस्प्ले से काफी बड़ा है। यह सिस्टम न केवल केबिन के माहौल को बढ़ाता है बल्कि इनोवेटिव Arcade.ev फीचर भी पेश करता है, जो चार्जिंग सेशन के दौरान यूजर्स के मनोरंजन के लिए ऐप्स का सिलेक्शन प्रदान करती है।
- डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले: हाई लेवल मॉडलों से मिलने वाला एक प्रीमियम एक्स्ट्रा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पंच ईवी के लिए पूरी तरह से नया है। रेगुलर पंच के लिए सेमी-डिजिटल डिस्प्ले आदर्श था, लेकिन यह टॉप-स्पेक फीचर इस सेगमेंट के लिए यूनिक है, जो अल्ट्रा मॉडर्न ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाता है।
- 6 एयरबैग के साथ एडवांस सेफ्टी: बेहतर सुरक्षा की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पंच ईवी में छह-एयरबैग स्टैंडर्ड के तौर पर दिए गए हैं। इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर्स हैं, जैसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल (ईएससी), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और रियर पार्किंग सेंसर, जो सभी यात्रियों के लिए सुरक्षित ड्राइव सुनिश्चित करते हैं।
- वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स: अपने सेगमेंट में कंफर्ट के लिए एक नया स्टैंडर्ड स्थापित करते हुए पंच ईवी को फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स के साथ पेश किया गया है, जो एक एंट्री-लेवल एसयूवी में एक अप्रत्याशित लग्जरी है। यह सुविधा ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाने का वादा करती है, खासकर भारत की अक्सर गर्म रहने वाले वातावरण में ये बहुत काम का फीचर है।
- ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक: पारंपरिक मैनुअल पार्किंग ब्रेक स्टिक को खत्म करते हुए टाटा पंच ईवी में ऑटो-होल्ड फ़ंक्शन के साथ यूजर्स के एडाप्टिव इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक में बदल दिया गया है। यह सहज सुविधा विशेष रूप से ढलान पर फायदेमंद है, जिससे ऑपरेशन में काफी आसानी होती है।
- 360-डिग्री कैमरा: पंच ईवी को एक प्रीमियम एसयूवी बनाने के लिए कंपनी ने इसमें 360-डिग्री कैमरा सिस्टम भी पेश किया है,जो व्हीकल के पहले से ही कॉम्पैक्ट डायमेंशन के बावजूद, तंग शहरी जगहों में मोबिलिटी और सेफ्टी में सुधार करता है।
- वायरलेस फोन चार्जर: मॉडर्न फीचर्स को ध्यान में रखते हुए पंच ईवी के टॉप एडिशन में वायरलेस फोन चार्जर का फीचर दिया जाएगा। यह सुविधा रेगुलर पंच मॉडल में नहीं मिलती है, जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस में टेक्नोलॉजी के सीमलेस इंटीग्रेशन की अनुमति देता है।
- लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ रिफाइंड इंटीरियर: पंच ईवी का केबिन लेदरेट अपहोल्स्ट्री से सजाया गया है, जो यात्रियों के लिए टच और विजुअल अपील को बढ़ाता है। यह रेगुलर पंच से एक उल्लेखनीय अपग्रेड है, जो लेदरेट फ़िनिश को स्टीयरिंग व्हील और ड्राइव सिलेक्टर्स तक सीमित करता है।
- AQI डिस्प्ले के साथ बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर: बढ़ती पर्यावरणीय चिंताओं के जवाब में पंच ईवी में इंफोटेनमेंट सिस्टम में इंटीग्रेटेड AQI डिस्प्ले के साथ एक बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर भी दिया गया है, जो व्हीकल में बैठे लोगों को व्हीकल के अंदर और बाहर एयर क्वालिटी की मॉनिटरिंग करने में सक्षम बनाता है।
(Source- Drivespark)