Tata Motors ने लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अपनी लोकप्रिय माइक्रो एसयूवी पंच का फुल इलेक्ट्रिक एडिशन टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) को लॉन्च कर दिया है, जिसे कंपनी ने अपने लेटेस्ट प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म एक्टी.ईवी (Acti.EV) तैयार किया है। अब देर न करते हुए जान लीजिए टाटा पंच इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत से लेकर ड्राइविंग रेंज तक की पूरी डिटेल।

Tata Punch EV: कीमत और वेरिएंट

टाटा पंच ईवी को कंपनी ने 10.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है। पंच ईवी दो वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें पहला वेरिएंट टाटा पंच ईवी और दूसरा वेरिएंट टाटा पंच ईी एलआर है। इसमें तीन मुख्य ट्रिम्स लेवल हैं, जिसमें पहला स्मार्ट (प्रिस्टिन व्हाइट सिग्नेचर रंग के साथ), एडवेंचर (समुद्री शैवाल) और एम्पावर्ड (एम्पावर्ड ऑक्साइड)के साथ आता है।

Tata Punch EV: वेरिएंट के हिसाब से कीमत

टाटा पंच की कीमतें इसके वेरिएंट के हिसाब से अलग अलग रखी गई हैं। पंच ईवी स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं, स्मार्ट+ ट्रिम की कीमत 11.49 लाख रुपये तक जाती है। एडवेंचर वेरिएंट को पंच ईवी के दोनों एडिशन के लिए पेश किया गया है, जिसके बेस एडिशन की कीमत 11.99 लाख रुपये है, जबकि लॉन्ग रेंज मॉडल की कीमत 12.99 लाख रुपये है।

टाटा पंच ईवी के एम्पावर्ड वेरिएंट की कीमत 12.79 लाख रुपये है और लॉन्ग रेंज वर्जन की कीमत 13.99 लाख रुपये है। अंत में, पंच ईवी एम्पावर्ड+ की कीमत 13.29 लाख रुपये है, जिसमें एलआर वेरिएंट की कीमत 14.49 लाख रुपये है। यहां बताई गई सभी कीमतें (एक्स शोरूम) हैं।

Tata Punch EV: बैटरी पैक, चार्जिंग और ड्राइविंग रेंज

पंच ईवी के सभी एडिशन (रेगुलर और लॉन्ग रेंज) 3.3kW एसी चार्जर के साथ आते हैं। अतिरिक्त 50,000 रुपये में रेंज वर्जन को तेज 7.2kW AC चार्जर में अपग्रेड किया जा सकता है। जो एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ पर वैकल्पिक सनरूफ के समान लागत है।

बेस मॉडल पंच ईवी में 25kWh बैटरी पैक लगाया गया है जो 315 किमी (MIDC) की रेंज प्रदान करता है। रेगुलर पंच.ईवी में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है जो 80.46bhp और 114Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है।

पंच ईवी लॉन्ग रेंज को 35kWh बैटरी पैक में अपग्रेड किया गया है जो एक बार चार्ज करने पर 421 किमी (MIDC) की रेंज देता है। पंच ईवी के लॉन्ग रेंज एडिशन में अधिक शक्तिशाली मोटर है जो 120.7bhp और 190Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है।

टाटा मोटर्स दावा करती है कि, पंच ईवी लगभग 9.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इलेक्ट्रिक रूप में इसकी टॉप स्पीड 140 किमी/घंटा तक सीमित है।  पंच ईवी 50kW डीसी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जिससे इसके बैटरी पैक को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में केवल 56 मिनट लगते हैं।

Tata Punch EV: डिजाइन

टाटा पंच ईवी के बाहरी हिस्से में डीआरएल के साथ टाटा सिग्नेचर ईवी डिजाइन एलिमेंट के साथ ज्यादातर बंद-बंद फ्रंट ग्रिल है जो फ्रंट एंड की चौड़ाई में चलता है। चार्जिंग प्वाइंट सामने टाटा लोगो के नीचे है और इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी में 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील भी हैं।

Tata Punch EV: इंटीरियर

नई टाटा पंच ईवी का इंटीरियर डुअल-टोन थीम पर आधारित है। इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो के साथ दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 10.25-इंच डिस्प्ले और एसी और अन्य  कामों के लिए कैपेसिटिव कंट्रोल मिलता है।

Tata Punch EV: सेफ्टी फीचर्स

नई टाटा पंच में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस ईवी में 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, चारों व्हील में डिस्क ब्रेक, हिल डिसेंट और हिल होल्ड, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर और बहुत सारी सेफ्टी टेक्नोलॉजी को दिया गया है।