Tata Motors वर्तमान में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार की रेंज वाली कंपनी है जो लगातार अपनी मौजूदा पेट्रोल कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर रही है। जिसमें नया नाम जुड़ा है टाटा मोटर्स की पॉपुलर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच का जिसे सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च करने के बाद कंपनी इसका फुल इलेक्ट्रिक अवतार (Tata Punch EV) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Tata Punch EV: स्टाइल और फीचर्स

टाटा पंच ईवी के एक्सटीरियर की बात करें तो यह काफी हद तक आईसीई बेस्ड सिबलिंग की तरह होने वाला है। RUSHLANE वेबसाइट के मुताबिक, लीक हुए स्पाई शॉट्स के आधार पर अपकमिंग टाटा पंच इलेक्ट्रिक का डिजिटल रेंडर तैयार किया है। पंच ईवी को पेट्रोल वेरिएंट में मिलने वाले फ्रंट फेसिया के साथ जारी रहेगी। इसके रियर साइड में चार्जिंग पोर्ट होगा जहां पेट्रोल फिलिंग लैड होता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा पंच ईवी को फ्रंट ग्रिल पर कुछ अनोखी बैजिंग के साथ पेश किया जा सकता है जो कार के इलेक्ट्रिक हार्ट की तरफ इशारा करेगी। ICE वैरिएंट की तुलना में पंच EV पंच को ज्यादा बदलावों के साथ पेश किया जा सकता है।  उदाहरण के लिए, हाल ही में देखी गई टेस्ट म्यूल को रियर डिस्क ब्रेक के साथ देखा गया था। मौजूदा पेट्रोल वेरिएंट के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं।

इंटीरियर की बात करें तो यह पंच ईवी के ज्यादातर फीचर्स मौजूदा ICE बेस्ड पंच जैसे ही होंगे। इसमें फ्लोटिंग 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और Android Auto और Apple CarPlay शामिल हैं।

टेस्टिंग म्यूल के अंदरूनी हिस्से में एक रोटरी डायल दिखाई दिया है जिसका अर्थ है कि कार को इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक का फीचर भी मिल सकता है जिसे कंपनी ने Nexon EV Max में दिया है। यह फीचर डिफ़ॉल्ट रूप से ऑटोमैटिक काम करता है और इसे मैन्युअली भी कंट्रोल किया जा सकता है।

Tata Punch EV: ईवी रेंज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा पंच के सेगमेंट और साइज को देखते हुए कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को 300 किमी की रेंज के साथ लॉन्च कर सकती है। इस एसयूवी में कंपनी कुछ अपडेट के साथ दो बैटरी पैक का इस्तेमाल कर सकती है जो मौजूदा टाटा टियागो ईवी में मिलते हैं।  अगर कंपनी इसे दो बैटरी पैक के साथ लॉन्च करती है तो इससे Tiago EV की तर्ज पर 250 से 315 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है।

पंच ईवी को कुछ अपग्रेड मिलने की संभावना है क्योंकि टाटा मोटर्स अपने जिपट्रॉन इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म में लगातार सुधार कर रहा है। टाटा पंच ईवी में तीन राइडिंग मोड मिलेंगे जिसमें पहला ईको, दूसरा सिटी और तीसरा स्पोर्ट है।

Tata Punch EV: कीमत और मुकाबला

टाटा पंच ईवी के लॉन्च से लेकर कीमत तक के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा पंच ईवी को 10 से 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है। मार्केट में आने के बाद इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का सीधा मुकाबला Citroen eC3 के साथ होना है।