देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रोज का सीएनजी वेरिएंट Tata Altroz CNG को लॉन्च किया है जिसमें कंपनी ने ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। लॉन्च के कुछ दिन बाद ही कंपनी ने इसकी फ्यूल एफिशिएंसी का खुलासा किया है जिसमें कंपनी के मुताबिक अल्ट्रोज सीएनजी की माइलेज 26.2 किलोमीटर प्रति किलो है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

टाटा अल्ट्रोज की माइलेज को जानने के बाद अगर आप इस सीएनजी हैचबैक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बिना देर किए जान लीजिए इसकी कीमत, इंजन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।

Tata Altroz CNG: वेरिएंट और कीमत

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी को कंपनी ने छह वेरिएंट (XE, XM+, XM+ (S), XZ, XZ+ (S), और XZ+ O (S) )के साथ मार्केट में उतारा है। इसकी शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

Tata Altroz CNG: इंजन स्पेसिफिकेशन

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो सीएनजी मोड में 72bhp की पावर और 103Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ  इसके इंजन को पांच -स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Tata Altroz CNG: फीचर्स

टाटा अल्ट्रोज में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कार कनेक्टेड टेक, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, सिंगल पैन सनरूफ जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Tata Altroz CNG: सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, आएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, ऑटो पार्क लॉक, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स को दिया गया है। इसके अलावा इस हैचबैक को ग्लोबल एनसीएपी की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।

Tata Altroz CNG: बूट स्पेस

टाटा अल्ट्रोज में मिलने वाले बूट स्पेस की बात करें तो इसके पेट्रोल वर्जन में मिलने वाला बूट स्पेस 345 लीटर का है जो सीएनजी वेरिएंट में 210 लीटर का हो जाता है।