टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी लाइनअप की नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी के फेसलिफ्ट एडिशन को लॉन्च किया है जिसके बाद कंपनी अपनी हैरियर और सफारी के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस एसयूवी के लॉन्च डेट जारी न करते हुए एक वीडियो टीजर जारी किया है जिसमें इन दोनों एसयूवी के लॉन्च को लेकर “Coming Soon” लिखा गया है। टाटा मोटर्स इन दोनों एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग विंडो 6 अक्टूबर 2023 को ओपन करेगी।

Tata Harrier: बुकिंग प्रोसेस

जल्द लॉन्च होने वाली टाटा हैरियर फेसलिफ्ट और सफारी फेसलिफ्ट की बुकिंग ग्राहक 6 अक्टूबर से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या अपने नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं।

Tata Harrier facelift: टेस्टिंग के दौरान हो चुकी हैं स्पॉट

टाटा हैरियर और सफारी के अपकमिंग फेसलिफ्ट वर्जन को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है जिसमें इसकी काफी डिटेल निकलकर सामने आई थी। इन स्पाई रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 टाटा हैरियर इस साल की शुरुआत में 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से डिजाइन के मामले में काफी इंस्पायर्ड होगी।

Tata Harrier facelift: लॉन्च टाइमलाइन

टाटा मोटर्स द्वारा वीडियो टीजर शेयर किए जाने के बाद माना जा रहा है कि कंपनी इन एसयूवी को 2024 की पहली तिमाही में किसी भी समय लॉन्च कर सकती है। अपडेटेड टाटा हैरियर भी फेसलिफ्टेड नेक्सॉन से काफी बिट्स और बॉब्स उधार लेगी।

Tata Harrier facelift: डिजाइन कैसा हो सकता है ?

डिज़ाइन के बारे में बात करें तो 2024 टाटा हैरियर में एक नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट फेसिया है जिसमें पूरी चौड़ाई को कवर करने वाली एक पूर्ण-चौड़ाई वाली एलईडी लाइटिंग बार और एक वर्टिकल हाउसिंग के साथ एक अपडेटेड  स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर है जिसमें लाइटिंग एलिमेंट एक दूसरे के नीचे रखे गए हैं। सिकुएंटल टर्न इंडिकेटर बनाने के लिए लाइट बार दोगुना हो जाता है और विंग मिरर उन्हें इंटीग्रेट करता है।

Tata Harrier facelift: एक्सटीरियर और इंटीरियर

दूसरे एक्सटीरियर हाइलाइट्स में नए डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील, नई पेंट स्कीम, अपडेटेड एलईडी टेल लैंप और बम्पर के साथ अपडेटेड रियर शामिल होंगे। इंटीरियर में नेक्सन डुओ से एक इलुमिनेटेड लोगो के साथ एक नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, जलवायु संचालन के लिए स्पर्श-आधारित नियंत्रण आदि जैसे एलिमेंट उधार लिए जाएंगे।

Tata Harrier facelift: फीचर्स होंगे अपडेट

फीचर्स की बात करें तो इसमें  नौ-स्पीकर वाला जेबीएल ऑडियो सिस्टम, एक फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, एडीएएस, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक एयर प्यूरीफायर, एक अपडेटेड डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल के अलावा भी कई फीचर्स  दिया जाएगा।

Tata Harrier facelift: इंजन स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में कंपनी मौजूदा 2.0 लीटर डीजल इंजन को बरकरार रखेगी। यह इंजन 170 पीएस की पावर और 350 एनएम पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसे छह-स्पीड एमटी या छह-स्पीड एटी के साथ जोड़ा जाएगा।

(Source- Gaadiwaadi)