Tata Motors प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों में से एक है जो मार्केट में जारी प्रतियोगिता के बीच अपने वाहनों की रेंज को लगातार अपडेट कर रही है और नए व्हीकल लॉन्च कर रही है। अपडेट के क्रम में नया नाम आया है टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) का जो हैचबैक सेगमेंट की एक प्रीमियम कार है। टाटा मोटर्स इस हैचबैक का एक और प्रीमियम ट्रिम मार्केट में उतारने जा रही है जिसे Tata Altroz XM+ (S) नाम दिया गया है। इस ट्रिम को कंपनी XM+ और XT ट्रिम के बीच प्लेस किया जाएगा।

Tata Altroz XM+ (S): फीचर्स क्या मिलेंगे ?

Tata Motors की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, टाटा अल्ट्रोज का आगामी XM+ (S) वेरिएंट अपने आप में कुछ फीचर्स को लेकर खास होगा जिसमें वॉयस-असिस्टेड सनरूफ, रेन-सेन्सिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैंप, ऑटो डोर लॉक, 7-इंच इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे कई फीचर्स भी मिलेंगे।

Tata Altroz XM+ (S): मिलेंगे सनरूफ का प्रीमियम फीचर

सनरूफ के शौकीन ग्राहकों को इस कार में सनरूफ के लिए अप इसके टॉप मॉडल XZ+ (S) को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि कंपनी आगामी XM+ (S) में भी सनरूफ का फीचर देने वाली है।

Tata Altroz XM+ (S): मिलेंगे तीन इंजन विकल्प

टाटा अल्ट्रोज एक्सएम प्लस (एस) में कंपनी ग्राहकों को तीन इंजन का विकल्प देने वाली है। इसमें पहला इंजन 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड सीएनजी आधारित इंजन, और तीसरा 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है।

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 84.82bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी मोड पर यह इंजन 76 bhp की पावर और 97 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। तीसरा 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 88.78 bhp की पावर और 200 nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इन सभी इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा इसके हाई-स्पेक पेट्रोल वेरिएंट पर डुअल-क्लच ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।

Tata Altroz XM+ (S): भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक

ग्लोबल-एनसीएपी क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इस प्रीमियम हैचबैक को 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है जो इसे भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक बनाती है। इसके अलावा टाटा अल्ट्रोज़ में डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, आईएस फिक्स पॉइंट्स, ईएससी, रिवर्सिंग सेंसर आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है।

Tata Altroz XM+ (S): कीमत क्या होगी ?

वर्तमान में Tata Altroz XM+ वेरिएंट (पेट्रोल+मैनुअल) की शुरुआती कीमत 7.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, XT वेरिएंट की कीमत 8.00 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। नए फीचर्स और अपडेट के साथ आने वाले टाटा अल्ट्रोज एक्सएम प्लस (एस) की कीमत को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 7.50 लाख रुपये से 8 लाख रुपये के बीच रहेगी।