CNG Cars की डिमांड मार्केट में काफी तेजी से बढ़ रही है जिसके बाद अब कार निर्माता कंपनियों द्वारा अपनी मौजूदा लाइनअप के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किए जा रहे हैं। जिसमें मारुति सुजुकी के बाद टाटा मोटर्स सीएनजी कार सेगमेंट में नंबर दो के पायदान पर काबिज हो चुकी है। यहां हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स की Tata Altroz CNG के बारे में जो अपनी कीमत, डिजाइन, फीचर्स, सेफ्टी रेटिंग और माइलेज के चलते अपने सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाए हुए है।

अगर आप सीएनजी वाली हैचबैक खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसी भी विकल्प को फाइनल नहीं किया है, तो विकल्प के तौर पर यहां जान लीजिए Tata Altroz XE CNG की कीमत, इंजन, फीचर्स के साथ उस आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल जिसमें ये कार आपको बहुत आसान डाउन पेमेंट पर मिल सकती है।

Tata Altroz XE CNG Price

टाटा अल्ट्रोज के सीएनजी वाले बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 7,55,400 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 8,51,740 रुपये हो जाती है।

Tata Altroz XE CNG Finance Plan

टाटा अल्ट्रोज को अगर आप कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं, तो इसके लिए आपके पास 8.5 लाख रुपये का बजट होना चाहिए। अगर आपके पास इतना बजट नहीं है, तो यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस कार को महज 50 हजार रुपये का डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 50 हजार रुपये का बजट है, तो इस रकम के आधार पर बैंक 10,17,360 रुपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

Tata Altroz XE CNG पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित अवधि (5 साल) तक हर महीने 16,956 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल को पढ़ने के बाद अगर आप इस Tata Altroz XE CNG को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो लगे हाथ इसके इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल को भी जान लीजिए।

Tata Altroz XE CNG Engine and Transmission

टाटा अल्ट्रोज में पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 1199cc का इंजन लगाया है जो 6000 आरपीएम पर 72.41 बीएचपी की पावर और 3300 आरपीएम पर 103 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया गया है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक किलो सीएनजी पर ये कार 26.6 किलोमीटर की माइलेज देती है।

Tata Altroz XE CNG Features

फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर स्टीयरिंग, एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।