Tata Motors ने भारत में CNG Cars की बढ़ती मांग को देखते हुए अपनी मौजूदा कारों के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं जिसमें नया नाम जुड़ा है कंपनी की पॉपुलर हैचबैक टाटा अल्ट्रोज का जिसका सीएनजी वेरिएंट Tata Altroz iCNG को कंपनी लॉन्च करने जा रही है। मगर लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे इसकी बुकिंग से लेकर इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
टाटा अल्ट्रोज आईसीएनजी (Tata Altroz iCNG) को कंपनी ने जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। ये भारत की पहली सीएनजी कार है जिसमें कंपनी ट्विन सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी को दे रही है।
ऑटो एक्सपो 2023 में पेश करने के बाद इस कार को ग्राहकों की तरफ से बेहतरीन रेस्पॉन्स मिला जिसकी वजह है डुअल सीएनजी सिलेंडर होने के बाद भी इसमें मिलने वाला बड़ा बूटस्पेस। यह ऐसा फीचर है, जो किसी मौजूदा सीएनजी कार में उपलब्ध नहीं है।
Tata Altroz iCNG Booking
जो ग्राहक टाटा अल्ट्रोज आईसीएनजी को खरीदना चाहते हैं वो टाटा मोटर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जाकर ऑफलाइन भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने इस सीएनजी कार की बुकिंग के लिए 21 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।
Tata Altroz iCNG में मिलेंगी कुछ खास सुविधाएं
Tata Altroz iCNG Innovative Twin Cylinder Technology
नई ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी, जिसमें पानी की कुल क्षमता 60 लीटर की है (हरेक सिलिंडर 30 लीटर की क्षमता है)। इसे सामान रखने के पीछे की जगह (लगेज एरिया) में रखा जाता है, ताकि उपभोक्ताओं को अपना सामान रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा जगह (बूट स्पेस) मिल सके।
Tata Altroz iCNG Single Advanced ECU
सिंगल एडवांस्ड ईसीयू यह सहज, आरामदायक तथा झटकों के बिना यात्रा का अनुभव प्रदान करती है। पेट्रोल से सीएनजी वर्जन और सीएनजी से पेट्रोल वर्जन में इसे आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है।
Tata Altroz iCNG Direct start in CNG mode
सीएनजी मोड में डायरेक्ट स्टार्ट- अल्ट्रोज़ आईसीएनजी को सीएनजी मोड में सीधे स्टार्ट किया जा सकता है, जिससे किसी तरह भी परेशानी नहीं होती। फ्यूल मोड में इसे शिफ्ट करते समय ड्राइवर को कोई टेंशन नहीं होती है।
Tata Altroz iCNG Additional safety features
थर्मल सुरक्षा, गैस लीक की पहचान के फीचर के साथ इसमें माइक्रो स्विच का भी फीचर दिया गया है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि कार को ईंधन भरते समय स्विच ऑफ किया जा सके।
Tata Altroz iCNG Standard warranty
ग्राहकों को मानसिक सुकून देने के लिए कंपनी टाटा अल्ट्रोज आई सीएनजी के साथ 3 साल या 1,00,000 किमी तक की स्टैंडर्ड वारंटी पेश कर रही है।
Tata Altroz iCNG Color Option
टाटा अल्ट्रोज आईसीएनजी को खरीदने के लिए कंपनी चार कलर ऑप्शन दे रही है। इसमें पहला ओपेरा ब्लू, दूसरा कलर डाउनटाउन रेड, तीसरा आर्केड ग्रे और चौथा कलर ऑप्शन एवेन्यू वाइट है।
Tata Altroz iCNG कितने वेरिएंट हैं
टाटा मोटर्स अल्ट्रोज आईसीएनजी को चार वेरिएंट के साथ मार्केट में उतार रही है। इसमें पहला वेरिएंट एक्सई, दूसरा एक्सएम प्लस, तीसरा एक्सजेड और चौथा वेरिएंट एक्सजेड प्लस है।
Tata Altroz iCNG फीचर्स भी मिलेंगे दमदार
टाटा मोटर्स इस सीएनजी कार में कई बेहतरीन फीचर्स को पेश कर रही है जिसमें लेदरेट सीट्स, आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।