Kia India ने एसयूवी सेगमेंट में मौजूद सोनेट का स्पेशल एडिशन नई सॉनेट ऑरोच्स एडिशन ( Sonet Aurochs Edition) भारत में लॉन्च कर दिया है। किया ने इस स्पेशल एडिशन को कुछ एक्सटीरियर कॉस्मैटिक बदलावों के साथ मार्केट में उतारा है। यहां आप जानेंगे इसके डिजाइन, कीमत, फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

Sonet Aurochs Edition: एक्सटीरियर डिजाइन

सॉनेट ऑरोच्स एडिशन में इसमें फ्रंट और रियर साइड में नई स्किड प्लेट्स, सेंटर व्हील कैप्स, ग्रिल, डोर गार्निश और साइड स्किड प्लेट्स पर टेंजेरीन एक्सेंट को दिया गया है। इसके अलावा एक ब्लैक-आउट ग्रिल, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेल लाइट्स हैं को भी जोड़ा गया है।

Sonet Aurochs Edition: कलर ऑप्शन

किआ मोटर्स ने सॉनेट ऑरोच्स एडिशन को चार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है जो इसके एनिवर्सरी एडिशन की तरह ही हैं। इसमें पहला कलर ग्रेविटी ग्रे, दूसरा ऑरोरा ब्लैक पर्ल, तीसरा स्पार्कलिंग सिल्वर और चौथा कलर ग्लेशियर व्हाइट पर्ल है।

Sonet Aurochs Edition: इंटीरियर और फीचर्स

सॉनेट ऑरोच्स स्पेशल एडिशन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर एसी वेंट, ट्रैक्शन मोड, चार एयरबैग्स, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिमोट इंजन स्टार्ट फंक्शन, पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Sonet Aurochs Edition: इंजन और स्पेसिफिकेशन

सॉनेट ऑरोच्स स्पेशल एडिशन में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है। पहला इंजन 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और दूसरा इंजन 1.5-लीटर डीजल इंजन हैं। 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन 114 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ iMT, 7 स्पीड डीसीटी और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

Sonet Aurochs Edition:वेरिएंट और कीमत

Sonet Aurochs Edition 1.0 पेट्रोल आईएमटी रु। 11.85 लाख
Sonet Aurochs Edition 1.0 पेट्रोल डीसीटी रु। 12.39 लाख
Sonet Aurochs Edition 1.5 डीजल आईएमटी रु। 12.65 लाख
Sonet Aurochs Edition 1.5 डीजल एटी रु। 13.45 लाख

Sonet Aurochs Edition की यहां बताई गई सभी कीमतें (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।