इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता सिंपल एनर्जी ने अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन का एक किफायती वेरिएंट सिंपल डॉट वन (Simple Dot One) लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपये (एक्स शोरूम, बैंगलौर) रखी गई है। यहां जान लीजिए इस लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज से लेकर फीचर्स तक की हर छोटी बड़ी डिटेल।
Simple Dot One: कीमत और बुकिंग

लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल डॉट वन को लेकर कंपनी का दावा है कि 99,999 रुपये की कीमत के साथ यह स्कूटर विशेष रूप से बेंगलुरु के प्री-बुक किए गए सिंपल वन ग्राहकों के लिए पेश किया जा रहा है। नए ग्राहकों के लिए लॉन्च कीमत जनवरी 2024 में थोड़ी अधिक प्रीमियम होने के साथ सामने आएगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग विंडो ऑनलाइन ओपन कर दी है।
Simple Dot One: बैटरी और मोटर

सिंपल डॉट वन को पावर देने के लिए कंपनी ने इस स्कूटर में 3.7 Kwh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है जिसके साथ 8.5 kW पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है, जो 72 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस बैटरी पैक के साथ 750W चार्जर को दिया गया है।
Simple Dot One: राइडिंग रेंज और स्पीड

सिंपल एनर्जी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर से 151 किलोमीटर की राइडिंग रेंज हासिल हो सकती है। इस रेंज के साथ 105 किलोमीटर की टॉप स्पीड मिलती है। कंपनी स्पीड को लेकर एक और दावा करती है कि ये डॉट वन 2.77 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर लेता है।
Simple Dot One: कलर ऑप्शन

सिंपल डॉट वन को कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसे खरीदने के लिए चार कलर ऑप्शन को दिया गया है। इसमें पहला कर नम्मा रेड, दूसरा ब्रेज़ेन ब्लैक, तीसरा ग्रेस व्हाइट और चौथा एज़्योर ब्लू कलर शामिल है।
