बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के कार कलेक्शन में एक नई कार शामिल हुई है जिसका नाम Hyundai Ioniq 5 है इसके साथ ही ये शाहरुख खान की पहली इलेक्ट्रिक कार भी बन गई है। इस इलेक्ट्रिक कार को हुंडई इंडिया ने शाहरुख खान के साथ 25 साल लंबी यात्रा का जश्न मनाते इस ईवी की 1100वीं यूनिट को गिफ्ट किया है। हुंडई ने इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो 2023 में Ioniq 5 को लॉन्च किया था। 1,000 से अधिक यूनिट की बिक्री के साथ Ioniq 5 को ग्राहकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, जो प्रीमियम लक्जरी कारों के लिए उनकी आकांक्षाओं को पूरा करती है।

हुंडई इंडिया की तरफ से गिफ्ट की गई Ioniq 5 के लिए अपना आभार व्यक्त करते हुए, शाहरुख खान ने कहा, “यह मेरी पहली ईवी है और मुझे खुशी है कि यह हुंडई है। 2023 हुंडई के साथ-साथ मेरे लिए भी वास्तव में उल्लेखनीय रहा है। भारत के लोगों से हमें जो प्यार मिला है, वह उद्योग में हमारी प्रेरक शक्ति है। हुंडई मोटर इंडिया परिवार के सबसे पुराने सदस्य होने के नाते, हमारी 25 साल लंबी यात्रा वास्तव में मेरे और ब्रांड दोनों के लिए फलदायी रही है। हमने एक साथ कुछ शानदार पल और माइलस्टोन बिताए हैं।”

अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार्स को पसंद करते हैं, तो यहां जान लीजिए शाहरुख खान की पहली इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 की कीमत से लेकर फीचर्स तक की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।

Hyundai Ioniq 5 Price:

हुंडई की इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने 45.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, पैन इंडिया) पर लॉन्च किया है।

Hyundai Ioniq 5
Hyundai Ioniq 5

Hyundai Ioniq 5: बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर और चार्जिंग

इस इलेक्ट्रिक कार में 72.6 kWh का बैटरी पैक लगाया गया है जिसके साथ सिंगल मोटर को जोड़ा गया है जो 217 पीएस की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस कार में रियर व्हील ड्राइव ट्रेन का ऑफर किया गया है।

हुंडई ने इस इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग के लिए दो विकल्प दिए हैं। पहला विकल्प, 150 kW का चार्जर है जो 0 से 80 प्रतिशत तक महज 21 मिनट में चार्ज कर देता है। दूसरा विकल्प 50 kW का चार्जर है जो इस बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने के लिए 1 घंटे का समय लेता है।

Hyundai Ioniq 5
Hyundai Ioniq 5

Hyundai Ioniq 5: ड्राइविंग रेंज और स्पीड

हुंडई इंडिया दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस इलेक्ट्रिक कार से 631 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है। इसके साथ ही ये कार 7.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है। कंपनी के मुताबिक, इस कार की टॉप स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Hyundai Ioniq 5: फीचर्स

Hyundai Ioniq 5
Hyundai Ioniq 5

हुंडई ने इस इलेक्ट्रिक कार में इंटिग्रेटेड डुअल 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले दिया है। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और हेड अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Hyundai Ioniq 5: सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं।