Sports Bikes की एक लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है जिसमें 125cc इंजन वाली एंट्री लेवल बाइक से लेकर 1000cc क्षमता वाली प्रीमियम रेसिंग बाइक मौजूद हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 (TVS Apache RTR 180) के बारे में जो अपने स्टाइल और स्पीड के लिए पसंद की जाती है। इस बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर 160 और सुजुकी जिक्सर से होता है।
टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 (TVS Apache RTR 180) को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 1.32 लाख रुपये खर्च करने होंगे। अगर आप इस बाइक को पसंद करते हैं मगर इसे खरीदने के लिए आपके पास इतना बजट नहीं है, तो यहां जान लीजिए उन ऑफर्स के बारे में जो इस बाइक के सेकंड हैंड मॉडल पर मिल रहे हैं।
सेकेंड हैंड टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 पर मिलने वाले इन ऑफर्स को अलग अलग वेबसाइट से लिया गया है जो सेकंड हैंड गाड़ियों को बेचने-खरीदने और उनकी लिस्टिंग करने का काम करती हैं। जिसमें आप पढ़ेंगे आज के बेस्ट ऑफर्स की डिटेल।
Second hand TVS Apache RTR 180
सेकंड हैंड टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 पर मिलने वाली पहली सस्ती डील OLX पर लिस्ट की गई है। यहां अपाचे का 2012 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। इस बाइक की कीमत सेलर की तरफ से 30 हजार रुपये रखी गई है और इसके साथ कोई ऑफर या फाइनेंस प्लान नहीं मिलेगा।
Used TVS Apache RTR 180
यूज्ड टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 पर मिलने वाली दूसरी सस्ती डील DROOM पर लिस्ट की गई है। यहां अपाचे 180 का 2013 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका नंबर दिल्ली का है। बाइक की कीमत 40 हजार रुपये रखी गई है और इसके साथ ग्राहक को फाइनेंस प्लान की सुविधा भी मिल जाएगी।
TVS Apache RTR 180 Second Hand
टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 पर आज की तीसरी और आखिरी डील QUIKR वेबसाइट पर लिस्ट की गई है। यहां दिल्ली नंबर वाला 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस बाइक की कीमत 50 हजार रुपये रखी गई है और इसके साथ कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।
Jansatta Expert Advice
TVS Apache RTR 180 के सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल को पढ़ने के बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं। मगर किसी भी बाइक की डील ऑनलाइन करने से पहले उसकी असली कंडीशन की जांच जरूर कर लें, वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
