एसयूवी सेगमेंट भारत के ऑटोमोटिव सेक्टर का एक पॉपुलर सेगमेंट है और इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक के व्हीकल बड़ी संख्या में मौजूद हैं। एसयूवी की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) के बारे में जो भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। महिंद्रा बोलेरो अपनी मजबूती, स्पेस, इंजन और कीमत के चलते मार्केट में पिछले कई साल से मजबूत पकड़ बनाए हुए है।

अगर आप महिंद्रा बोलेरो को शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपके पास 9.78 लाख रुपये से लेकर 10.79 लाख रुपये का बजट होना चाहिए। अगर आप इस एसयूवी को पसंद करते हैं और इसे खरीदना भी चाहते हैं लेकिन बजट नहीं है, तो यहां जान लीजिए इस एसयूवी के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल जिसमें ये आपको आधी से कम कीमत पर मिल सकती है।

Second Hand Mahindra Bolero

सेकंड हैंड महिंद्रा बोलेरो पर मिलने वाली आज की पहली डील OLX वेबसाइट पर है जहां इसके सेकंड हैंड कार सेक्शन में 2016 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है और इसका रजिस्ट्रेशन गुरुग्राम का है। सेलर की तरफ से इसकी कीमत 3 लाख रुपये रखी गयी है लेकिन इसे खरीदने पर सेलर की तरफ से कोई फाइनेंस प्लान नहीं मिलेगा।

Used Mahindra Bolero

यूज्ड महिंद्रा बोलेरो पर आज की दूसरी सस्ती डील DROOM वेबसाइट पर अपलोड की गई है। यहां बोलेरो का 2017 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश का है। सेलर की तरफ से इसकी कीमत 4.70 लाख रुपये रखी गई है। इस एसयूवी को खरीदने पर ग्राहक को फाइनेंस प्लान की सुविधा भी मिल जाएगी।

Mahindra Bolero Second Hand

महिंद्रा बोलेरो सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाली आज की आखिरी सस्ती डील CARTRADE वेबसाइट पर मौजूद है। यहां बोलेरो राजस्थान नंबर वाला 2017 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है। इस एसयूवी के लिए सेलर ने 5.5 लाख रुपये कीमत तय की है और इसके साथ फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।

Jansatta Expert Advice

Mahindra Bolero के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट और पसंद को ध्यान में रखते हुए किसी भी एसयूवी को खरीद सकते हैं। मगर किसी भी सेकंड हैंड एसयूवी को ऑनलाइन खरीदने से पहले उसकी कंडीशन की जांच अच्छी तरह कर लें ताकि डील होने के बाद आपको नुकसान न उठाना पड़े।