CNG Cars भारत में ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं, जिसकी वजह कम खर्च में ज्यादा माइलेज मिलने के साथ जीरो प्रदूषण भी है। इस मांग को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों द्वारा इस सेगमेंट में हैचबैक से लेकर एसयूवी तक में सीएनजी का विकल्प देना शुरू कर दिया है। सीएनजी कारों की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी वैगनआर के बारे में जो अपने सेगमेंट की पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग हैचबैक है।
Second Hand Maruti Suzuki CNG Best Offers
Maruti WagonR CNG की एक्स शोरूम कीमत 6.4 लाख रुपये से शुरू होकर 7.71 लाख रुपये तक जाती है। अगर आप इस कार को पसंद करते हैं लेकिन खरीदने के लिए इतना बड़ा बजट नहीं है, तो बिना देर किए जान लीजिए वैगनआर सीएनजी के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल, जिसमें ये कार आपको 1 लाख रुपये में मिल सकती है।
Second hand Maruti WagonR CNG
सेकेंड हैंड मारुति वैगनआर पर मिलन वाली पहली सस्ती डील DROOM वेबसाइट पर अपलोड की गई है। इस वैगनआर का मॉडल 2010 है और इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। कार में आफ्टर मार्केट सीएनजी किट लगाई गई है, जो ऑन पेपर है। सेलर की तरफ से वैगनआर की कीमत 1 लाख रुपये रखी गई है।
Used Maruti WagonR CNG
यूज्ड मारुति वैगनआर की कम कीमत वाली दूसरी डील OLX वेबसाइट से हासिल की जा सकती है। यहां दिल्ली नंबर वाली 2011 मॉडल वैगनआर को लिस्ट किया गया है, जिसकी सीएनजी किट ऑफ्टर मार्केट है लेकिन ऑन पेपर है। कार की कीमत 1.5 लाख है और सेलर इस कार पर फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर रहे हैं।
Maruti WagonR CNG Second Hand
मारुति वैगनआर सीएनजी पर आज की तीसरी सस्ती डील CARTRADE वेबसाइट पर अपलोड की गई है, जिसका मॉडल 2012 और रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। कार में सीएनजी किट
लगी है, जो आरसी पर दर्ज है। कार को खरीदने के लिए इसकी कीमत 1.99 लाख रुपये रखी गई है और इसे साथ फाइनेंस की सुविधा भी मिल जाएगी।
Jansatta Expert Advice
Maruti WagonR CNG के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाली इन डील्स को अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट से लिया गया है, इसलिए किसी भी का को खरीदने से पहले उसकी कंडीशन की जांच अच्छी तरह कर लें, वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।