भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है, जिसमें अलग अलग जरूरतों के हिसाब से हैचबैक से लेकर एमपीपी और एसयूवी की बड़ी लंबी रेंज मौजूद है। इस मौजूदा रेंज में हम बात कर रहे हैं एमपीवी सेगमेंट में मौजूद मारुति अर्टिगा के बारे में जो इस सेगमेंट की पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग नामों में से एक है। इस एमपीवी को इसकी कीमत के साथ ही इसके डिजाइन, कंफर्ट और माइलेज के चलते पसंद किया जाता है।

मारुति अर्टिगा की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 13.03 लाख तक जाती है और इस कीमत के चलते ही काफी लोग ऐसे होते हैं, जो कम बजट के चलते इसे खरीदने का प्लान नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी कम बजट की वजह से इस फैमिली कार को खरीदने का प्लान नहीं कर पा रहे हैं, तो यहां जानें इस एमपीवी के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाली कुछ बेस्ट डील्स की डिटेल।

Second Hand Maruti Ertiga Cheap and Best Deals

Second Hand Maruti Ertiga

सेकंड हैंड मारुति अर्टिगा पर मिलने वाली पहली डील CARDEKHO वेबसाइट पर दी जा रही है। यहां मौजूद मारुति अर्टिगा 2016 पेट्रोल मॉडल है, जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली और ओनरशिप फर्स्ट है। इस कार के लिए सेलर ने 5.6 लाख रुपये कीमत रखी है। कार के साथ फाइनेंस प्लान की सुविधा भी सेलर की तरफ से दी जा रही है।

Used Maruti Ertiga

यूज्ड मारुति अर्टिगा पर मिलने वाली दूसरी सस्ती डील को OLX वेबसाइट से लिया जा सकता है, जहां मारुति अर्टिगा का 2016 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस कार की ओनरशिप फर्स्ट है और यह दिल्ली रजिस्टर्ड है। कार की कीमत 5.10 लाख रुपये रखी गई है, जिसके साथ कोई दूसरा ऑफर नहीं दिया जाएगा।

Maruti Ertiga Second Hand

मारुति अर्टिगा सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाली आज की आखिरी सस्ती डील MARUTI SUZUKI TRUE VALUE वेबसाइट पर मौजूद है, जहां 2016 मॉडल मारुति अर्टिगा को लिस्ट किया गया है। इस एमपीवी की ओनरशिप फर्स्ट है और इसका रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के नोएडा का है। इस एमपीवी की कीमत 5.20 लाख रुपये रखी गई है, जिसके साथ छह महीने की इंजन वारंटी और फाइनेंस प्लान की सुविधा दी जा रही है।

आवश्यक सूचना:

मारुति अर्टिगा पर मिलने वाले इन ऑफर्स को अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट से लिया गया है, जो सेकंड हैंड कारों को खरीदने, बेचने और उनकी लिस्टिंग का काम करती हैं। इसलिए किसी भी सेकंड हैंड कार को खरीदने से पहले उसके पेपर, इंजन, कंडीशन आदि की जांच अच्छी तरह कर लें वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।