Royal Enfield ने अगस्त 2022 में अपनी एंट्री लेवल रोडस्टर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) को भारत में लॉन्च किया था और अपने लॉन्च के एक साल के अंदर ही यह एंट्री-लेवल रोडस्टर देश में आरई के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक बन गई है। रॉयल एनफील्ड को इस बाइक के जरिए मार्केट में एक बड़ी सफलता मिली है जो इस बाइक की बिक्री के आंकड़ों से पता चलती है। दरअसल, पिछले ग्यारह महीनों में हंटर 350 की दो लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं जो इस सेगमेंट में एक बड़ा माइलस्टोन है।

अगर आप भी एंट्री लेवल रोडस्टर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) को पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए इसके इंजन, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।

Royal Enfield Hunter 350: कीमत

रॉयल एनफील्ड हंट 350 की शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और यह कीमत इसके टॉप मॉडल में जाने पर 1.75 लाख रुपये तक हो जाती है।

Royal Enfield Hunter 350: इंजन और गियरबॉक्स

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 349cc का इंजन लगाया है जो एयर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित इंजन है। यह मोटर 6,100 RPM पर 20.2 bhp की अधिकतम पावर और 4,000 RPM पर 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Royal Enfield Hunter 350: माइलेज

माइलेज को लेकर रॉयल एनफील्ड का दावा है कि हंटर 350 की माइलेज 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Royal Enfield Hunter 350: कीमत और उपलब्धता

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की एक्स शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये से 1.75 लाख रुपये तक जाती है और इस रोडस्टर का मुकाबला, टीवीएस रोनिन, जावा 42, येज्दी रोडस्टर के साथ होता है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की बिक्री भारत के अलावा, इंडोनेशिया, जापान, कोरिया, थाईलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, यूके, अर्जेंटीना, कोलंबिया, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी की जाती है और कंपनी जल्द ही इसे ब्राजील की मार्केट में उतारने वाली है।

कंपनी ने क्या कहा:

हंटर 350 की बिक्री के माइलस्टोन अचीवमेंट पर टिप्पणी करते हुए, रॉयल एनफील्ड के सीईओ, बी गोविंदराजन ने कहा, “हंटर 350, निस्संदेह, पिछले साल के दौरान मध्यम आकार के मोटरसाइकिल सेगमेंट में लॉन्च की गई सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। हमें बहुत गर्व है कि लॉन्च होने के एक साल से भी कम समय में, हंटर ने दुनिया भर में दो लाख से अधिक सवारों का एक गौरवशाली समुदाय बना लिया है। सिर्फ भारत में ही नहीं, हंटर 350 की लोकप्रियता अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी तेजी से बढ़ रही है।”