Electric Bike सेगमेंट में एक प्रमुख नाम बन चुकी रिवोल्ट ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक रेंज को एक्सटेंड करते हुए अपनी मौजूदा RV400 सीरीज में एक नया वेरिएंट जोड़ा है जिसे रिवोल्ट आरवी400 बीआरजेड (Revolt RV400 BRZ) नाम दिया गया है। अब देर न करते हुए यहां जान लीजिए इस नए वेरिएंट की कीमत से लेकर रेंज तक की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।

Revolt RV400 BRZ: कीमत और कलर ऑप्शन

रिवोल्ट ने आरवी400 बीआरजेड को सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 1.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। इस बाइक को पांच कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा जिसमें लूनर ग्रीन, पैसिफिक ब्लू, डार्क सिल्वर, रिबेल रेड और कॉस्मिक ब्लैक को शामिल किया गया है।

Revolt RV400 BRZ: बैटरी पैक और मोटर

रिवोल्ट आरवी400 बीआरजेड को पावर देने के लिए इसमें 72V, 3.24 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक लगाया गया है। इस बैटरी पैक को 75 फीसदी चार्ज होने में तीन घंटे लगते हैं जबकि फुल चार्ज होने में 4 घंटे लगते हैं। इसमें एक रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी है जो बैटरी को चार्ज करने के लिए काइनेटिक एनर्जी का उपयोग करता है।

Revolt RV400 BRZ: रेंज, स्पीड और राइडिंग मोड

कंपनी के अनुसार इस रिवोल्ट आरवी400 बीआरजेड को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 150 किलोमीटर की रेंज मिलती है, जो इसके अलग अलग राइडिंग मोड में अलग अलग हो जाती है। कंपनी इसमें तीन राइडिंग मोड ऑफर करती है, जिसमें ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट शामिल हैं। ईको मोड में इसकी रेंज 150 km, नॉर्मल मोड में 100 km और स्पोर्ट मोड में 80 km की रेंज मिलती है।

Revolt RV400 BRZ: फीचर्स

रिवोल्ट आरवी400 बीआरजेड में मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो स्पीड, बैटरी लेवल, राइडिंग मोड, टेम्प्रेचर, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम और साइड स्टैंड पावर कट की इंफोर्मेशन देता है।