Revolt Intellicorp ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक रिवोल्ट आरवी400 (RV400) की मार्केट में मजबूत पकड़ बनाने के उद्देश्य के साथ देश के 14 शहरों में 15 नए आउलेट को ओपन कर दिया है। पिछले महीने तक कंपनी ने पास देश में 35 आउटलेट थे जिसके बाद इन 15 नए आउटलेट के शुरू होने पर कंपनी के पास देशभर के 22 राज्यों में 50 आउटलेट हो चुके हैं।

रिवोल्ट मोटर्स द्वारा 15 नए आउटलेट खोलने के साथ ही कंपनी ने इन आने वाले तीन महीनों में इन आउटलेट्स की संख्या को 100 करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। रिवोल्ट ने जिन शहरों में आउटलेट खोले हैं वो इस प्रकार हैं।

इन शहरों में खुले Revolt के नए 15 आउटलेट

  • रायपुर
  • वापी
  • बहादुरगढ़
  • मुंबई
  • औरंगाबाद
  • कोटा
  • आगरा
  • झांसी
  • मेरठ
  • भुवनेश्वर
  • सूरत
  • देहरादून
  • गाजियाबाद
  • फरीदाबाद

रिवोल्ट मोटर्स द्वारा खोले गए नए आउटलेट की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए Revolt RV400 की कीमत, रेंज, बैटरी पैक और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।

Revolt RV400 Price

रिवोल्ट आरवी 400 को कंपनी ने 1.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को आसान फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने का विकल्प भी देती है।

Revolt RV400 Battery and motor

रिवोल्ट आरवी400 में कंपनी ने 3.24 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 3000W पावर वाली मिड ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। इस बैटरी को लेकर कंपनी दावा करती है कि 3 घंटे में ये बैटरी पैक 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

Revolt RV400 Range and top speed

रिवोल्ट मोटर्स रेंज और टॉप स्पीड को लेकर दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद आरवी400 से 150 किलोमीटर की रेंज मिलती है जिसके सात 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

Revolt RV400 Features

रिवोल्ट आरवी400 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाईफाई, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, नेविगेशन, राइडिंग मोड्स, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, जियो फेंसिंग, एक्सटर्नल स्पीकर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, बैटरी स्टेटस, पार्किंग सिग्नल, लोकेट माय मोटरसाइकिल, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।