भारत के कार सेक्टर के हैचबैक सेगमेंट में बजट फ्रेंडली हैचबैक कारों की लंबी रेंज मौजूद है जिनकी कीमत करीब 4 लाख रुपये से शुरू होकर 8 लाख रुपये तक जाती है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं रेनो क्विड (Renault KWID) के बारे में जो अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती कारों में से एक है और इसे कीमत के अलावा इसके डिजाइन, फीचर्स और माइलेज के चलते भी मध्यवर्ग और युवाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है।

इस आर्टिकल में आप जानेंगे रेनो क्विड (Renault KWID) की कीमत, इंजन, फीचर्स और माइलेज की कंप्लीट डिटेल के साथ आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल, ताकि बजट कम होने की सूरत में भी आपके पास कार खरीदने का दूसरा विकल्प मौजूद रहे।

Renault KWID: कीमत

हम बात कर रहे हैं रेनो क्विड के आरएक्सई वेरिएंट के बारे में जो इस कार का बेस मॉडल है। इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4,69,500 रुपये है जो ऑन रोड होने के बाद 5,12,632 रुपये हो जाती है।

Renault KWID: क्या है फाइनेंस प्लान

रेनॉल्ट क्विड को अगर कैश पेमेंट मोड में खरीदा जाता है तो इसके लिए आपके पास 5.12 लाख रुपये होने चाहिए। अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो यहां बताए जा रहे प्लान को फॉलो करने पर आप इस कार को महज 51 हजार रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं।

कार फाइनेंस प्लान की ऑनलाइन डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 51 हजार रुपये हैं और आप कार की मंथली ईएमआई भरने में सक्षम हैं, तो इस आधार पर बैंक रेनो क्विड बेस मॉडल पर 4,61,632 रुपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लागू होगा।

रेनो क्विड बेस मॉडल पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 51 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद अगले पांच साल (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए दी गई समय अवधि) तक हर महीने 9,763 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Renault KWID बेस मॉडल को खरीदने के लिए इस आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल को पढ़ने के बाद आप लगे हाथ जान लीजिए इसके इंजन, माइलेज और फीचर्स की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।

Renault KWID: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

रेनॉल्ट क्विड में 1.0 लीटर क्षमता वाला 999cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 5,600 आरपीएम पर 53.26 बीएचपी की पावर और 4250 आरपीएम पर 72 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया गया है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये हैचबैक 21.46 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Renault KWID: फीचर्स क्या हैं ?

रेनो क्विड में कंपनी ने मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, एयर कंडीशनर जैसे फीचर्स को दिया गया है।