भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसमें नए स्टार्टअप और छोटी कंपनियों के अलावा होंडा मोटोकॉर्प से लेकर टीवीएस तक नाम जुड़ चुका है। अब इस सेगमेंट में एंट्री हुई है ओरक्सा एनर्जीस (Orxa Energies) की जिसने अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मेंटिस (Orxa Mantis) को लॉन्च किया है जो 250cc सेगमेंट के खरीदारों को टारगेट करते हुए तैयार की गई है।
Orxa Mantis: कीमत
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को 3.60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ पेश किया है। ओरक्सा मेंटिस ईवी स्पेस का लाभ उठाने वाले स्टार्टअप का एक और उत्पाद नहीं है, बल्कि एयरोस्पेस विभाग में अनुभव वाली कंपनी द्वारा वर्षों से डिजाइन और विकसित की गई एक मोटरसाइकिल है।
Orxa Mantis: क्या हुए बदलाव ?

पिछले किसी भी प्रोटोटाइप की तुलना में, प्रोडक्शन-स्पेक मेंटिस हल्की है और कंपनी ने बैटरी पैक जैसे कई एलिमेंट्स को बदला है, जो अब हल्का है और फ्रेम का एक स्ट्रेस्ड मेंबर है, और फ्रेम ही मोटरसाइकिल को हल्का और फुर्तीला बनाता है। प्रोडक्शन एडिशन में एल्यूमीनियम सब फ्रेम का उपयोग किया गया है, जिसने मेंटिस को अधिक चुस्त बनाने में भी योगदान दिया है।
Orxa Mantis: डिजाइन और हार्डवेयर

मेंटिक के लुक्स की बात करें तो इसमें एक एंगुलर डिजाइन है, जिसमें एक स्कल्पटड टैंक, स्प्लिट सीटें और एक छोटा रियर सेक्शन है। फ्रंट फेसिया अचूक है, जो ट्विन हेडलाइट सेटअप और एक यूनिक डीआरएल के साथ मेंटिस नाम को और अधिक परिभाषा देता है।
Orxa Mantis: ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम

ओरेक्सा मेंटिस के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन लगाया गया है जिसके साथ रियर में एक मोनोशॉक दिया गया है। बाइक में अलॉय व्हील के साथ दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है।
Orxa Mantis: बैटरी पैक, मोटर और चार्जिंग

ऑल-इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में कंपनी ने 8.9kWh क्षमता वाला बैटरी लगाया है। इस बैटरी पैक को 3.3kW फास्ट चार्जर का उपयोग करके 2.5 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
Orxa Mantis: राइडिंग रेंज और स्पीड

कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस बाइक से 221 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है जो की IDC रेंज है। इस बाइक की टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्पीड को लेकर कंपनी एक और दावा करती है कि एक ये बाइक 8.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।
Orxa Mantis: बुकिंग और डिलीवरी

ओरेक्सा एनर्जीस ने मेंटिस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग विंडो को आधिकारिक वेबसाइट पर सभी लोगों के लिए ओपन कर दिया है। । पहले, मेंटिस केवल उन लोगों के लिए बुक करने के लिए उपलब्ध थी, जो ट्रैक डेज़ में शामिल हुए थे, लेकिन अब, कंपनी ने सभी के लिए बुकिंग खोलने का फैसला किया है। ओरक्सा मेंटिस की डिलीवरी अगले साल की शुरुआत में चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी, जिसकी शुरुआत बेंगलुरु से होगी।
Orxa Mantis: कंपनी ने क्या कहा ?

कंपनी के मुताबिक, मेंटिस अब छह वर्षों से ज्यादा डेवलपमेंट फेज में है जो 2017 से चल रहा है। ओरक्सा एनर्जी ने 2019 में इंडिया बाइक वीक (आईबीडब्ल्यू) में मेंटिस का प्रदर्शन किया था, हालांकि, मोटरसाइकिल लगातार अंडर डेवलपमेंट और यहां तक कि भारत भर में 13,510 किलोमीटर की यात्रा करने का रिकॉर्ड भी बना चुकी है। आईबीडब्ल्यू में इस बाइक का जो प्रोटोटाइप प्रदर्शित किया गया था, उसमें भी बहुत कुछ बदल गया है, और अपने लास्ट प्रोडक्शन एडिशन में मेंटिस मार्केट में जाने के लिए पूरी तरह तैयार दिखाई देती है।
