Commercial electric vehicle बनाने वाली ओमेगा सेकी मोबिलिटी (Omega Seiki Mobility) ने भारत के घरेलू मार्केट में अपना नया स्ट्रीम सिटी इलेक्ट्रिक ऑटो (Stream City electric auto) इलेक्ट्रिक ऑटो लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक ऑटो को दो बैटरी पैक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। इस लॉन्च के साथ ही भारत में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर रेंज में में चार से बढ़कर पांच ऑटो हो गए हैं।
Omega Seiki Mobility Stream City electric auto: Price and variant
ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने स्ट्रीम सिटी को जिन दो वेरिएंट में पेश किया है उसमें एटीआर और 8.5 है। पहले वेरिएंट में स्वाइपेबल बैटरी पैक लगाया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 1.85 लाख रुपये है तो दूसरे वेरिएंट 8.5 में एक फिक्स बैटरी पैक लगाया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 3.01 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हैं।
Omega Seiki Mobility Stream City electric auto: Battery and Motor
OSM स्ट्रीम सिटी ATR में कंपनी ने 6.3kWh का बैटरी पैक लगाया है जबकि दूसरे वेरिएंट स्ट्रीम सिटी 8.5 में एक 8.5kWh क्षमता वाला बैटरी पैक लगाया गया है । ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने इन दोनो इलेक्ट्रिक ऑटो में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा है जो 12.8 बीएचपी की अधिकतम पावर और 430 का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बैटरी चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि 8.5 को घर पर होम चार्जर के जरिए चार्ज करने पर 4 घंटे का समय लगता है।
Omega Seiki Mobility Stream City electric auto: Range and Top Speed
ओमेगा सेकी मोबिलिटी का दावा है कि स्ट्रीम सिटी ऑटो का पहला वेरिएंट फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर की रेंज देता है तो 8.5 वेरिएंट फुल चार्ज होने के बाद 117 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है। इस रेंज के साथ कंपनी 48 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा करती है।
Omega Seiki Mobility Stream City electric auto: Dimension
डायमेंशन की बात करें तो स्ट्रीम सिटी इलेक्ट्रिक ऑटो 2,800 मिमी लंबा, 1,320 मिमी चौड़ा और 1,802 मिमी है और इसमें 1,940 मिमी लंबा व्हीलबेस है। Stream City में 175mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है और इसका वजन 451 किलोग्राम है।
Omega Seiki Mobility Stream City electric auto: Rivals
ओमेगा सेकी मोबिलिटी के स्ट्रीम सिटी इलेक्ट्रिक ऑटो का मुकाबला, मार्केट में मौजूद Mahindra Treo, Piaggio Ape E-City, Kinetic Green Safar Smart और
Mahindra E-Alfa Mini जैसे इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ऑटो के साथ होना है।