Ola Electric ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपनी लीडरशिप को बनाए रखने के लिए एग्रेसिव प्राइस टैग के साथ अपने नए स्कूटर ओला एस1 एक्स (Ola S1 X) को लॉन्च कर दिया है। यह एक एंट्री लेवल स्कूटर है जिसे कंपनी ने कम बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की चाह रखने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए इस ओला एस1 एक्स की वो पांच बातें जो आपके लिए जाननी जरूरी हैं।

Ola S1 X: डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो ओला एस1 एक्स का डिजाइन कंपनी की मौजूदा लाइनअप जैसा ही है लेकिन इसमें फंकी डुअल टोन शेड्स को दिया गया है जो इसके विजुअल एट्रैक्टिव बनाते हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में एक्सपोज्ड टाइप हैंडलबार सेटअप का फीचर दिया गया है। बाकी चीजों में यह मौजूदा ओला एस1 की तरह ही दिखाई देता है।

Ola S1 X: बैटरी पैक और मोटर

ओला इलेक्ट्रिक ने नए एस1 एक्स में एस1 एयर की तरह ही 6 kWh क्षमता वाला इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा है जो हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है। इस स्कूटर में कंपनी ने दो बैटरी पैक का विकल्प दिया है। इसमें पहला 2kW और दूसरा 3kW क्षमता वाला है।

Ola S1 X: रेंज और टॉप स्पीड

रेंज को लेकर ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर के 3kW वेरिएंट से 151 किलोमीटर की रेंज मिलती है तो इसके 2kW वेरिएंट से 91 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इन दोनों वेरिएंट के साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह ओला एस1 एक्स महज 3.3 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है।

Ola S1 X: कीमत

ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 एक्स को दो बैटरी पैक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। 2kWh वाले छोटे बैटरी पैक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है तो 3kW क्षमता वाले स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है। इन दोनों वेरिएंट की यहां बताई गई कीमत इंट्रोडक्टरी है।

ओला एस1 एक्स की यह इंट्रोडक्टरी कीमत 21 अगस्त तक ही मान्य है जिसके बाद पहले वेरिएंट की कीमत 79,999 से बढ़कर 89,999 रुपये और दूसरे वेरिएंट की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये से बढ़कर 99,999 रुपये हो जाएगी।