Ola Electric ने कस्टमर डे इवेंट में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 एक्स (Ola S1 X) लॉन्च कर दिया है जिसके साथ कंपनी ने अपनी चार इलेक्ट्रिक बाइक भी अनवील की हैं जिन्हें कंपनी आने वाले समय में लॉन्च करेगी। ओला एस1 एक्स को कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है। अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे तो यहां जान लीजिए New Ola S1 X Electric Scooter की कीमत से लेकर रेंज तक हर छोटी बड़ी डिटेल।
Ola S1 X: वेरिएंट और कीमत
ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 एक्स को तीन वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसमें पहला वेरिएंट एस1 एक्स +, दूसरा वेरिएंट एस 1 एक्स और तीसरा वेरिएंट एस1 है। इसमें पहले वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये, दूसरे वेरिएंट की 89,999 और तीसरे वेरिएंट की 79,999 रुपये रखी गई है। यह कीमतें एक्स शोरूम हैं और इंट्रोडक्टरी हैं जो 21 अगस्त तक ही मान्य हैं, इसके बाद कंपनी इनकी कीमत में इजाफा कर सकती है।
Ola S1 X: बुकिंग प्रोसेस और डिलीवरी टाइमलाइन
ओला एस1 के तीनों में से किसी भी वेरिएंट की बुकिंग विंडो कंपनी ने 15 अगस्त 2023 से ओपन कर दी है। इन्हें खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इनकी बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार, इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी अलग अलग समय पर होगी। सबसे पहले सितंबर के आखिरी हफ्ते में S1 X+ को डिलीवर किया जाएगा उसके बाद दिसंबर 2023 में कंपनी S1 X 3kWh और S1 X 2kWh को डिलीवर करेगी।
Ola S1 X: क्या हो सकते हैं फीचर्स
ओला S1X कंपनी का कम कीमत वाला अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे न्यू जनरेशन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस स्कूटर के डिजाइन में कंपनी ने सबसे बड़ा बदलाव इसके फ्लेट फुट रेस के रूप में किया है। इसके अलावा फीचर्स की बात करें तो इसे सस्ता बनाने के लिए कंपनी कुछ हाइटेक फीचर्स को इसमें से हटा सकती है जिसमे ओटीए, नेविगेशन और इंटरनेट कनेक्टिविटी शामिल है। इसके अलावा टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, एक्सटर्नल स्पीकर जैसे फीचर्स मिलते रहेंगे।
Ola S1 X: ब्रेक और सस्पेंशन सिस्टम
ओला एस1 एक्स में कंपनी फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाएगी जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर साइड में ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया जाएगा। इसके अलावा एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप मौजूदा मॉडल की तरह ही मिलते रहेंगे।
आपको बताते चलें कि, ओला इलेक्ट्रिक ने कस्टमर डे इवेंट में अपनी तीन नई इलेक्ट्रिक बाइक से भी पर्दा उठाया है जिसमें पहली बाइक क्रूजर, दूसरी रोडस्टर और तीसरी एडवेंचर बाइक है। इसके अलावा ओला चौथी बाइक डायमंड हेड को भी पेश करेगी जो एक हाइपर स्पोर्ट्स बाइक है।