Electric Scooter भारत में काफी तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं मगर इन्हें खरीदने वालों के मन में ये सवाल अक्सर बना रहता है कि बरसात के मौसम या जलभराव वाली सड़क पर ये स्कूटर कैसा प्रदर्शन करेंगे। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं और इस तरह के सवाल आपके मन में हैं तो यहां पढ़ें उस हैरान कर देने वाले परीक्षण के बारे में जिसे ओला एस1 (Ola S1) पर किया गया और इस परीक्षण का परिणाम आपको हैरान कर देगा।
दरअसल, मामला यूट्यूब पर ट्रेंडिंग एक वीडियो का है जिसे एक यूट्यूबर अकी डी हॉट पिस्टनज़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। इस वीडियो में वो अपने ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की वाटरप्रूफिंग क्षमता को चेक करने के लिए इस स्कूटर को समुद्र के खारे पानी में उतार देते हैं।
इस वीडियो में यूट्यूबर अकी डी हॉट पिस्टनज़ अपने ओला इलेक्ट्रिक की पानी प्रतिरोधक क्षमता को चेक करने का फैसला करते हैं और अपने घर के नजदीक अरब सागर के तट पर पहुंचते हैं। पहले वो समुंदर किनारे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाते हैं फिर धीरे धीरे उसको पानी में उतारते हैं। पानी में पूरा डूबने के बाद भी ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी समान गति से चलता है।
पानी से निकलने के बाद यूट्यूबर स्कूटर के बटन और बाकी फंक्शन जैसे इंडिकेटर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरे फंक्शन को चेक करता है जो सही से काम कर रहे होते हैं उसके बाद वो स्कूटर को हाइपर मोड में चलाते हैं और इसमें सफल भी रहते हैं।
यूट्यूबर द्वारा ओला एस1 पर किए गए इस एक्ट्रीम वाटर टेस्ट के बाद जो परिणाम सामने आए हैं वो किसी को भी हैरान कर सकते हैं मगर ये परिणाम ओला इलेक्ट्रिक रखने वाले लोगों को कहीं न कहीं संतुष्टि का भाव भी प्रदान करते हैं।
Jansatta Expert Advice
अरब सागर के खारे पानी में ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर किए गए इस परीक्षण को यूट्यूबर ने अपनी पूरी टीम के साथ अंजाम दिया है इसलिए अगर आप इस वीडियो को देखने के बाद अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को पानी में उतारने का सोच रहे हैं, तो यह बात जान लीजिए कि जनसत्ता ऐसे स्टंट करने की सलाह नहीं देता है।
समुद्र का नमकीन पानी स्कूटर के लिए खतरनाक है क्योंकि इससे बिजली का संचार हो सकता है जिसके चलते शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इसके अलावा आपकी जान को भी खतरा हो सकता है साथ ही कानूनी कार्रवाई के पात्र भी बन सकते हैं।