Ola के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर हिंट दिया कि S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भविष्य के मॉडल में ADAS पेश कर सकता है। वीडियो में एक छोटा सा डैश कैमरा दिखाया गया है जहां परंपरागत रूप से बायां रियर व्यू मिरर लगा होता है। डैश कैम स्क्रीन ऊपरी-बाएँ कोने पर Open ADAS द्वारा एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम को दिखाया गया है।

Ola Electric लेन-ट्रैकिंग असिस्ट की पेशकश करते हुए S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम में सुधार कर सकती है। अपने वर्तमान कॉन्फ़िगरेशन में, S1 प्रो का क्रूज़ कंट्रोल बंद होने तक प्रोग्राम की गई दर को बनाए रखता है और इसे ट्रैफ़िक की स्थिति के अनुसार अनुकूली और समायोजित करने के लिए अपडेट किया जा सकता है। कंपनी जल्द ही टेक डेमो के बारे में और जानकारी पेश कर सकती है।

जनवरी 2023 में, ओला ने 18,245 यूनिट बेचीं और उस महीने सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया। Ather 450X की बिक्री 14,802 यूनिट्स के साथ पीछे रही। इस बीच, TVS iQube Electric ने जनवरी 2023 में 12,169 यूनिट्स की बिक्री की। फरवरी 2023 में, Ola ने सेगमेंट में 27% बाजार हिस्सेदारी के साथ अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा। कंपनी ने इस वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में 1,29,866 यूनिट्स की बिक्री की।

आपको बताते चलें की वर्तमान में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) अपने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ मार्केट में मौजूद है जिसमें पहला स्कूटर ओला एस1 एयर (Ola S1 Air), दूसरा ओला एस1 (Ola S1) और तीसरा स्कूटर ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) है।

ओला एस1 एयर (Ola S1 Air) की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये है और इसकी रेंज 125 किलोमीटर और टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। दूसरे स्कूटर ओला एस1 (Ola S1) की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये है और इसके साथ 141 किलोमीटर की रेंज और 95 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। तीसरे स्कूटर ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) की शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये है। जिसके साथ कंपनी 181 किलोमीटर की रेंज और 116 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का दावा करती है।

देखें भाविश अग्रवाल का शेयर किया हुआ वीडियो