Ola Electric ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी कंप्लीट एस1 ईवी रेंज पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर को बढ़ा दिया है, जो 29 फरवरी को खत्म हो गया था। अब ईवी निर्माता ने इस डिस्काउंट को 31 मार्च 2024 तक बढ़ाया गया है। अगर आप भी ओला एस1 रेंज का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो जान लीजिए इस डिस्काउंट ऑफर की कंप्लीट डिटेल।
Ola S1 Discount Offer: कितनी मिलेगी छूट
एस1 रेंज पर डिस्काउंट को एक्सटेंड करने के बाद, अब मार्च में ओला एस1 रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को 25,000 रुपये तक की छूट पर खरीदा जा सकता है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके एंट्री-लेवल मॉडल को इस डिस्काउंट ऑफर से बाहर रखा गया है।
ओला इलेक्ट्रिक के मुताबिक, फ्लैगशिप ओला एस1 प्रो जेन 2 मॉडल की कीमत 1,47,499 रुपये (ई-शोरूम) हुआ करती थी, जो डिस्काउंट ऑफर के बाद घटकर केवल 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जिसके परिणामस्वरूप इसपर 17,500 रुपये की छूट मिलती है।
दूसरी ओर, ज्यादा किफायती ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अब सिर्फ 1,04,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इससे पहले ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,19,999 रुपये (एक्स-शोरूम) थी।
हालांकि, 25,000 रुपये की सबसे ज्यादा छूट का फायदा नए Ola S1 X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दी जा रही है। इस छूट के कारण, ओला एस1 एक्स+ की कीमत अब 1,09,999 रुपये (एक्स-शोरूम) नहीं है, बल्कि अब इसकी कीमत सिर्फ 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Ola S1 X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल की कीमत अब Ola S1 X (3kWh) से कम है। बाद वाले मॉडल की कीमत 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) बनी हुई है।
जैसा कि पहले बताया गया है, एंट्री-लेवल Ola S1 X (2kWh) वेरिएंट पर किसी तरह का डिस्काउंट या ऑफर नहीं दिया जा रहा है और इसके चलते ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के इस वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) बनी हुई है।
Ola Electric ने लगाया डिस्काउंट में तड़का
इस डिस्काउंट ऑफर को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए, ओला इलेक्ट्रिक बिना किसी अतिरिक्त कीमत के प्रोडक्ट की पूरी रेंज पर 8 साल/80,000 किमी की एक्सटेंडेड वारंटी की पेशकश कर रही है। इसके अतिरिक्त, कंपनी अपने सर्विस नेटवर्क को 50 प्रतिशत (वर्तमान में 414 सेवा केंद्र) तक विस्तारित करने की योजना बना रही है।