भारत में बिना हेलमेट के टू व्हीलर चलाना सामान्य बात है जो कानून गलत तो है ही साथ ही राइडर के लिए भी खतरनाक होता जिसमें दुर्घटना होने पर गंभीर चोट के अलावा जान जाने का जोखिम भी बना रहता है। हेलमेट न लगाने की गलत आदत को देखते हुए ओला इलेक्ट्रिक इनिशिएटिव लेते हुए अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर रेंज के लिए हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम पर काम कर रही है।
Ola Helmet detection system
कहने के लिए टू व्हीलर सेक्टर में भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है लेकिन भारत में हाल के समय तक टू व्हीलर सेफ्टी और राइडर सेफ्टी पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता था। मगर बदलती तकनीक और समय की मांग को देखते हुए टू व्हीलर कंपनियों द्वारा बाइक और स्कूटर में एबीएस जैसे नए सेफ्टी फीचर्स को दिया जा रहा है जो अब तक सिर्फ कार में मिलता था इसके अलावा कुछ नए सेफ्टी फीचर्स पर काम किया जा रहा है जिसमें से एक है हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम जिसपर ओला इलेक्ट्रिक ने काम शुरू कर दिया है।
Helmet detection system पर क्या कहती है रिपोर्ट
AUTOCAR INDIA की रिपोर्ट के मुताबिक, ओला का हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम में एक कैमरा लगाया जाएगा और इस कैमरे का इस्तेमाल करके पता लगाया जा सकेगा कि राइडर ने हेलमेट पहना है या नहीं।
Helmet detection system कैसे करेगा काम
कैमरा सेंसर द्वारा राइडर के इस डेटा को व्हीकल कंट्रोल यूनिट (वीसीयू एक ईवी के लिए है जो एक ईसीयू एक आईसीई वाहन के लिए है) तक भेजा जाएगा जिसके बाद मोटर कंट्रोल यूनिट को रिले किया जाता है। इसके बाद यह निर्धारित किया जाता है कि व्हीकल राइडर मोड में स्विच करेगा या नहीं।
Helmet detection system हेलमेट न होने पर व्हीकल करेगा लॉक
अगर व्हीकल राइड मोड में है और सिस्टम को पता चलता है कि राइडर ने हेलमेट नहीं पहना है, तो ईवी अपने आप पार्क मोड में चली जाएगी। एक बार जब वाहन पार्क मोड में होता है, तो डैशबोर्ड पर राइडर को हेलमेट पहनने की याद दिलाने के लिए एक सूचना दिखाई देगी।
लेकिन इसके बीच कई बड़े सवाल हैं कि, क्या यह सिस्टम केवल यह पता लगाने में सक्षम है कि राइडर ने हेलमेट पहना हुआ है ? क्या वीसीयू इलेक्ट्रिक स्कूटर/बाइक को राइड मोड पर स्विच करने की अनुमति देगा ? क्या यह सिस्टम राइडर की निगरानी करना जारी रखेगा ?
Helmet detection system पर टीवीएस भी कर रही है काम
Ola Electric की तरह TVS ने भी हाल ही में घोषणा की थी कि वह कैमरा आधारित हेलमेट रिमाइंडर सिस्टम पर काम कर रही है। लेकिन ओला इलेक्ट्रिक के प्लान को देखते हुए लग रहा है कि वो इस टेक्नोलॉजी को एक कदम आगे ले जाएंगे जिसमें हेलमेट न पहनने की कंडीशन में व्हीकल स्टार्ट ही नहीं होगा। टीवीएस के हेलमेट रिमाइंडर सिस्टम की रिपोर्ट के अनुसार, यह राइडर को केवल एक अलर्ट मैसेज डिस्प्ले करेगा जिसमें व्हीकल के पार्क मोड में जाने या व्हीकल के लॉक हो जाने का कोई उल्लेख नहीं है।