Ola Electric अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज ओला एस 1 (Ola S1) को मिली सफलता के बाद अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को मार्केट में उतारने की करने की तैयारी कर रही है जिसे कंपनी 15 अगस्त 2023 के दिन लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस दिन ओला एस1 के कुछ नए कलर वेरिएंट से भी पर्दा उठा सकती है। अब देर न करते हुए जान लीजिए पूरी रिपोर्ट।

DRIVESPARK की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है कि,अपकमिंग ओला इलेक्ट्रिक बाइक देश में सबसे अधिक प्रतीक्षित मोटरसाइकिलों में से एक है और कंपनी ने पहले से ही इस मॉडल से बहुत ऊंची उम्मीदें लगा रखी हैं।

Upcoming Ola Electric Bike: बैटरी पैक

ओला इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर आई इस रिपोर्ट के मुताबकि, कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को मौजूदा स्कूटर में मिलने वाले बैटरी पैस से लगभग दोगुने बड़े बैटरी पैक के साथ पेश करेगी। वर्तमान में Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी 3.97kWh क्षमता वाला बैटरी पैक देती है। मगर Ola Electric Bike में मिलने वाला बैटरी पैक करीब 8 kWh क्षमता वाला हो सकता है। इस बैटरी की क्षमता के अलावा इसका साइज भी मौजूदा बैटरी से बड़ा होने वाला है।

Upcoming Ola Electric Bike: राइडिंग रेंज और टॉप स्पीड

रिपोर्ट के मुताबिक, 8kWh बैटरी पैक के साथ आने वाली ओला इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार में फुल चार्ज होने के बाद 300 से 350 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस रेंज के साथ 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलने की भी संभावना है।

Upcoming Ola Electric Bike: यूनिक होगा डिजाइन

रिपोर्ट्स की मानें तो, अपकमिंग ओला इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन वर्तमान में मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक बाइकों से बिल्कुल अलग और यूनिक होने वाला है जिसके साथ काफी हाइटेक फीचर्स और कुछ फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स को भी दिया जाएगा।

Upcoming Ola Electric Bike: पेट्रोल बाइक को मिलेगी टक्कर

Upcoming Ola Electric Bike को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह एक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मार्केट में उतारी जाएगी जो 150 से 180cc वाली पेट्रोल इंजन बाइकों के साथ सीधे तौर पर मुकाबला कर सकेगी। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में डबल डिस्क ब्रेक, ई-एबीएस के अलावा और कई सेफ्टी और यूलिटिलीट फीचर्स के मिलने की उम्मीद है।

Upcoming Ola Electric Bike: कीमत क्या होगी ?

ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है मगर रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इसे 2 लाख से 2.5 लाख रुपये के बीच की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।