Electric two wheeler के प्रति लोगों के बढ़ते रुझान को देखने के बाद इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनियों के बीच ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पहुंचने की एक प्रतियोगिता शुरू हो गई है जिसमें कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री के लिए आकर्षक फाइनेंस ऑफर्स को दिया जा रहा है। इसमें एथर एनर्जी के बाद ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का नाम जुड़ गया है जिसने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की मौजूदा रेंज पर 60 महीने की अवधि वाला आकर्षक और आसान फाइनेंस प्लान जारी करने की घोषणा की है।
अगर आप भी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस 60 महीने अवधि वाले फाइनेंस प्लान की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल के साथ स्कूटर की जानकारी।
Ola Electric: क्या है फाइनेंस प्लान
ओला इलेक्ट्रिक द्वारा जारी किए गए इस फाइनेंस प्लान के तहत कंपनी 60 महीने की अवधि वाला लोन दे रही है। इस फाइनेंस प्लान के साथ कंपनी ने आईडीएफसी फर्स्ट और एल एंड टी फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ हाथ मिलाया है।
इस फाइनेंस प्लान के तहत इन बैंकों के द्वारा इस स्कूटर पर 60 महीने की अवधि वाला लोन दिया जाएगा जिसमें ग्राहक जीरो डाउन पेमेंट के साथ ये लोन हासिल कर सकते हैं। इस फाइनेंस प्लान के तहत इन 6.99 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से ब्याज लागू होगा और कंपनी के मुताबिक, ओला सबसे सस्ती ईएमआई ग्राहकों को ऑफर कर रहा है।
आमतौर पर, इलेक्ट्रिक दोपहिया व्हीकल पर मिलने वाला लोन 36 या 48 महीने का होता है लेकिन ओला इलेक्ट्रिक एथर एनर्जी के बाद दूसरी कंपनी बन गई है जो जीरो डाउन पेमेंट के साथ 60 महीने की अवधि वाला लोन जारी कर रही है।
Ola Electric ने क्या कहा ?
ओला इलेक्ट्रिक के चीफ बिजनेस ऑफिसर, अंकुश अग्रवाल ने कहा, “कंपनी ने साल 2023 में अगस्त तक अपना 1000वां रिटेल आउटलेट स्थापित करने का लक्ष्य रखा है, जो ग्राहकों को सुलभ सेवाएं प्रदान करने के लिए उनके तेजी से विस्तार और प्रतिबद्धता का संकेत देता है”।
अंकुश अग्रवाल, “बाजार के लीडर के रूप में हमने अपने प्रमुख फाइनेंस प्लान के भागीदारों के साथ सफलतापूर्वक टाइअप किया है। न केवल टियर 1 में बल्कि टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी सबसे आकर्षक विकल्प पेश किए हैं।”
आपको बताते चलें कि ओला इलेक्ट्रिक वर्तमान में अपने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ मार्केट में मौजूद है जिनकी कीमत और रेंज अलग अलग हैं लेकिन फीचर्स एक जैसे हैं। इसमें पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 एयर, दूसरा एस1 और तीसरा एस1 प्रो है।