Okinawa AutoTech इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट की एक प्रमुख कंपनी है जिसने अपने प्रेज इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज (Praise Electric Scooter Range) के लिए 8 नए कलर्स की रेंज को पेश किया है। ओकिनावा प्रेज न्यू कलर रेंज में मिलने वाले कलर, इलेक्ट्रिक ग्रीन, ओशन ब्लू, मौवे पर्पल, लिक्विड मेटल, मिलिट्री ग्रीन, मोचा ब्राउन, सीफोम ग्रीन और सन ऑरेंज हैं।
ओकिनावा प्रेज इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के तरह कंपनी दो स्कूटर पेश करती है। इसमें पहला स्कूटर ओकिनावा प्रेज प्रो (Okinawa Praise Pro) और दूसरा ओकिनावा आईप्रेज प्लस (Okinawa iPraise Plus) है।
नए कलर विकल्पों के साथ आने के बाद अगर आप भी ओकिनावा प्रेजप्रो (Okinawa Praise Pro) या ओकिनावा आईप्रेज प्लस (Okinawa iPraise Plus) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बिना देर किए जान लीजिए इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से लेकर रेंज तक कंप्लीट डिटेल।
Okinawa Praise Pro and iPraise Plus Price
ओकिनावा प्रेजप्रो को कंपनी ने 99,645 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। जबकि आईप्रेज प्लस की शुरुआती कीमत 1.46 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
Okinawa Praise Pro and iPraise Plus बैटरी पैक और रेंज
ओकिना प्रेजप्रो में 2.0 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ 2500 वाट पावर वाली बीएलडीसी मोटर को जोड़ा गया है। जबकि आईप्रेस प्लस में मिलने वाला बैटरी पैक 3.3 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक है जिसके साथ 2500 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है।
रेंज और टॉप स्पीड की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि प्रेज प्रो को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 88 किलोमीटर की रेंज मिलती है जबकि आईप्रेज प्रो को फुल चार्ज करने पर 139 किलोमीटर की रेंज हासिल होती है। इन दोनों स्कूटर के साथ 58 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
Okinawa Praise Pro and iPraise Plus Features
फीचर्स की बात करें तो इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, रोडसाइड असिस्टेंस, एंटी थेफ्ट अलार्म, ई-एबीएस, माइक्रो चार्जर विद ऑटो कट, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।